मोहन भागवत के स्वागत में सुपौल सजकर तैयार, पहली बार भारत नेपाल सीमा पर संघ प्रमुख का संबोधन
- शिक्षा और संस्कार को जन-जन तक पहुंचाने के संकल्प के साथ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सर संघचालक मोहन भागवत सरस्वती विद्या मंदिर का लोकार्पण करेंगे। उनके आगमन और विद्यालय के उद्घाटन को लेकर सभी तैयारी पूरी कर ली गई है।

संघ प्रमुख मोहन भागवत बिहार पहुंच चुके हैं। बुधवार शाम वे मुजफ्फरपुर पहुंचे। आज सुपौल के वीरपुर में उनका कार्यक्रम है। उनके स्वागत में वीरपुर सजधज कर तैयार है। हर मार्ग पर स्वागत द्वार बनाए गए हैं। शिक्षा और संस्कार को जन-जन तक पहुंचाने के संकल्प के साथ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सर संघचालक मोहन भागवत सरस्वती विद्या मंदिर का लोकार्पण करेंगे। उनके आगमन और विद्यालय के उद्घाटन को लेकर सभी तैयारी पूरी कर ली गई है। उनके कार्यक्रम में पड़ोसी देश नेपाल से बड़ी संख्या में स्वयं सेवक भाग ले रहे हैं। उनके दौरे को देखते हुए सीमा पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।
कार्यक्रम का शुभारंभ सुबह 11.30 बजे सांस्कृतिक कार्यक्रम से होगा। इसमें विद्यालय के छात्र-छात्रा हिस्सा लेंगे और अपनी कला, राष्ट्रभक्ति की प्रस्तुति करेंगे। दोपहर एक बजे विद्यालय का उद्घाटन और लोकार्पण होगा। दो बजे संघ प्रमुख लोगों को संबोधित करेंगे। मालूम हो कि 11 अप्रैल 2020 को भी संघ प्रमुख डॉ. भागवत का दौरा निश्चित हुआ था, लेकिन कोविड महामारी के कारण कार्यक्रम स्थगित करना पड़ा था। इसके बाद दोबारा वीरपुर के लिए उनका कार्यक्रम बनने में पांच साल का लंबा वक्त लग गया। देर से ही सही वह वक्त आ गया जब उनके विचारों को सुनने के लिए ललायित लोगों की मुराद पूरी होने वाली है। वीरपुर के लोगों के बीच उनके आगमन को लेकर उत्साह देखा जा रहा हैं। वीरपुर के लोग इस ऐतिहासिक क्षण का गवाह बनने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
जिले में संघ प्रमुख का पहला है कार्यक्रम
जिले में संघ प्रमुख डॉ. मोहन राव मधुकर भागवत का यह पहला कार्यक्रम है। उनके कार्यक्रम को लेकर वीरपुर को दुल्हन की तरह से सजाया जा रहा है। कोशिश की जा रही है कि इस क्षण को यादगार बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी जाय। पूरा शहर फूल और तोरण द्वार से सज गए हैं।
सुरक्षा व्यवस्था रहेगी कड़ी: संघ प्रमुख को जेड प्लस की सुरक्षा प्राप्त है। इसको देखते हुए प्रशासन भी सुरक्षा की जबर्दस्त व्यवस्था की है। एसपी शेशव यादव खुद की जा रही तैयारी का जायजा ले रहे हैं। वाहन व्यवस्था और भीड़ पर नियंत्रण के साथ-साथ चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा के इंतजाम हैं। एसडीपीओ सुरेन्द्र कुमार ने बताया कि वीआईपी और प्रशासन के वाहन को छोड़ सभी वाहन को कोसी क्लब के मैदान में ही खड़ी करने की व्यवस्था होगी। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच ही सरस्वती विद्या मंदिर के भीतर प्रवेश मिलेगा।
नेपाल सीमा पर एसएसबी ने बढ़ाई चौकसी
संघ प्रमुख के आगमन को लेकर भारत-नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी ने अलर्ट जारी कर दिया है। सीमा पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। बॉर्डर पर तैनात एसएसबी के सभी 18 बीओपी ज्ञारा वाहन जांच के साथ-साथ हर आने जाने वाले की गहन तलाशी ली जा रही है। नेपाल जाने-आने वाली लोगों की बारीकी से तलाशी हो रही है। एसएसबी 45 वीं बटालियन के कमाडेंट गौरव कुमार सिंह ने बताया कि आरएसएस प्रमुख का वीरपुर आगमन है। यह एक बड़ा कार्यक्रम है। ऐसे खास मौके को ध्यान में रखते हुए विशेष अलर्ट कर दिया गया है। सभी आने-जाने वालों की गहन तलाशी के साथ मेटल डिटेक्टर एवं स्वान दस्ता द्वारा वाहनों की तलाशी ली जा रही है। सभी आने-जाने के लिए पहचान पत्र अनिवार्य कर दिया गया है। सभी बीओपी पर हमारी चौकसी तेज हैं।
नेपाल से भी बड़ी संख्या में आएंगे लोग
कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए नेपाल से भी लोग आएंगे। वीरपुर भारत-नेपाल बॉर्डर पर है। इसलिए नेपाल के लोगों के लिए भी उनको देखने और सुनने का मौका है। बताया जा रहा है दस हजार से अधिक की भीड़ इस कार्यक्रम में शिरकत कर सकते हैं।