Hindi Newsबिहार न्यूज़RSS chief Mohan Bhagwat reached Bihar 4 days program in Muzaffarpur Supaul

बिहार दौरे पर पहुंचे मोहन भागवत, मुजफ्फरपुर और सुपौल में 4 दिन कार्यक्रम

आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत बुधवार शाम को पटना पहुंचे। पटना में छोटे बाबू के घर पर मुलाकात के बाद वे मुजफ्फरपुर के लिए रवाना हो गए। अगले चार दिनों तक वे उत्तर बिहार के प्रवास पर रहेंगे।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान ब्यूरो, पटनाWed, 5 March 2025 10:05 PM
share Share
Follow Us on
बिहार दौरे पर पहुंचे मोहन भागवत, मुजफ्फरपुर और सुपौल में 4 दिन कार्यक्रम

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सरसंघचालक मोहन भागवत बुधवार को 5 दिवसीय प्रवास पर बिहार पहुंचे। वे 9 मार्च तक बिहार में रहेंगे। इस दौरान वे मुजफ्फरपुर और सुपौल समेत उत्तर बिहार के कई जिलों का दौरा करेंगे। साथ ही संघ के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे। बिहार में इस साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में आरएसएस प्रमुख का यह दौरा काफी अहम माना जा रहा है।

आरएसएस के प्रांत प्रचार प्रमुख अभिषेक कुमार ने कहा कि मोहन भागवत बुधवार की शाम पटना पहुंचे। इसके बाद वे संघ के पूर्व विभाग संघचालक एवं विश्व संवाद केंद्र के पूर्व अध्यक्ष दिवंगत श्रीप्रकाश नारायण सिंह उपाख्य छोटे बाबू के घर गए। संघ प्रमुख ने वहां उनके परिजन से मुलाकात की। इसके बाद वे पटना से मुजफ्फरपुर के लिए रवाना हो गए। वह रात्रि विश्राम मुजफ्फरपुर स्थित संघ कार्यालय में करेंगे।

ये भी पढ़ें:मोहन भागवत करेंगे विद्या भारती प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन

मोहन भागवत 6 मार्च की सुबह सुपौल जिले के वीरपुर के लिए प्रस्थान करेंगे। वहां विद्या भारती द्वारा संचालित सरस्वती विद्या मंदिर के भवन के उद्घाटन का कार्यक्रम प्रस्तावित है। इसके बाद वे 7, 8 और 9 मार्च को मुजफ्फरपुर में संघ के स्वयंसेवकों के साथ बैठक करेंगे। 9 मार्च को शाम में वे नागपुर के लिए प्रस्थान करेंगे। गौरतलब है कि संघ प्रमुख का इस साल यह पहला बिहार दौरा है। इस दौरान वे संघ की शाखाओं के विस्तार को लेकर आवश्यक रणनीति तय करेंगे।

अगला लेखऐप पर पढ़ें