शराब के साथ वीडियो वायरल हुआ तो नप गए दारोगा जी,एसपी बोले- सख्त कार्रवाई होगी
- सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें दारोगा के टेबल पर शराब जैसा पेय पदार्थ गलास में भरा हुआ है। इसी वीडियो की जांच के आधार पर दारोगा फकीरा प्रसाद को सस्पेंड कर दिया गया है।
बिहार के जहानाबाद में एक दारोगा को शराब पीने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है। उनके खिलाफ जांच शुरू कर दी गई है। सोशल मीडिया पर घरेलू लिबास में एक दारोगा का शराब के साथ वायरल वीडियो वायरल हो रहा है। एसपी अरविंद प्रताप सिंह ने एसडीपीओ को जांच का जिम्मा दिया है। जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। बताते चलें कि 2016 से ही मुख्मंत्री नीतीश कुमार के आदेश पर बिहार में पूर्ण शराबबंदी कानून लागू है।
जहानाबाद एसपी अरविंद प्रताप सिंह ने बताया कि इस संबंध में प्रथम दृष्टया कार्रवाई कर सिकरिया थाने में पदस्थापित एसआई (दारोगा) फकीरा प्रसाद को निलंबित कर दिया है। शनिवार की रात एसपी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि फिलहाल यह प्रतीत हो रहा है कि वीडियो को एडिट किया गया है। इसका सत्यापन कराया जा रहा है। यदि इस मामले में पुलिस पदाधिकारी दोषी पाए गए तो उनके विरुद्ध विधि - सम्मत और भी कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। वायरल वीडियो की जांच की जिम्मेवारी सदर एसडीपीओ राजीव कुमार सिंह को सौंपी गई है।
बता दें कि सोशल मीडिया पर एक दिन पूर्व से एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक पुलिस पदाधिकारी को टेबल पर रखे शराब जैसी चीज के साथ दिखाया गया है। कोई भी सोशल मीडिया या अन्य मीडिया वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं की है। वायरल होने के बाद जब यह मामला एसपी अरविंद प्रताप सिंह के संज्ञान में आया तो उन्होंने इसकी जांच एसडीपीओ (सदर) राजीव कुमार सिंह से कराने का आदेश दिया है।
उन्होंने कहा है कि प्राथमिक जांच में इतना स्पष्ट हुआ है कि वायरल वीडियो में जो व्यक्ति है वह एसआई फकीरा प्रसाद हैं। उन्हें चिन्हित किया गया है। वे फिलहाल सिकरिया थाने में पदस्थापित हैं लेकिन वर्तमान में जहां वे पदस्थापित है वहां का यह वीडियो नहीं है। पूर्व में वह जहानाबाद के विशुनगंज थाने में थे। वहां का यह वीडियो है या नही, इस पूरे मामले की जांच करायी जा रही है। फिलहाल यह पता चला है कि वायरल वीडियो पूर्व का है।