BPSC कैंडिडेट्स के समर्थन में पटना में उतरे कई छात्र संगठन, पानी-लाठी के साथ पुलिस भी तैयार
- प्रदर्शन में आइसा के साथ एआईएसएफ, एनएसयूआई, एआईवाईएफ, डीवाईएफआई जैसे संगठन शामिल हैं। छात्र संगठनों ने कारगिल चौक से सीएम आवास तक जाने के लिए मार्च निकाला जिसे पुलिस ने डाक बंगला चौराहा पर बैरिकेडिंग लगाकर रोक दिया है।
री एग्जाम की मांग कर रहे बीपीएससी अभ्यर्थियों के समर्थन में छात्र संगठन उतर गए हैं। पटना में कारगिल चौक पर आइसा के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज के दोषियों पर कार्रवाई और री एग्जाम की मांग कर रहे हैं। इस प्रदर्शन में आइसा के साथ एआईएसएफ, एनएसयूआई, एआईवाईएफ, डीवाईएफआई जैसे संगठन शामिल हैं। छात्र संगठनों ने कारगिल चौक से सीएम आवास तक जाने के लिए मार्च निकाला जिसे पुलिस ने डाक बंगला चौराहा पर बैरिकेडिंग लगाकर रोक दिया है। प्रदर्शनकारी वहीं पर सड़क पर बैठ गए हैं और मुख्यमंत्री से मिलने की मांग कर रहे हैं। डाकबंगला पर भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है। पटना पुलिस ने मौके पर वाटर कैनन तैनात कर दिया है।
डाक बंगला चौराहे पर पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच नोक झोंक चल रही है। प्रदर्शनकारी सीएम से मिलने केलिए सीएम आवास तक मार्च निकालने की मांग कर रहे हैं जबकि पुलिस किसी कीमत पर आगे बढ़ने देने को तैयार नहीं है। हालात को देखते हुए पुलिस ने सभी प्रकार की तैयारियां कर ली है। प्रदर्शनकारियों को तितर वितर करने के लिए वाटर कैनन लगा दिए गए हैं। पुलिस संगठनों से अपील कर रही है कि वे वापस लौट जाएं पर वे पीछे हटने को तैयार नहीं हैं। स्थिति नाजुक बनी हुई है।
इधर गर्दनीबाग में छात्रों का धरना जारी है। वहां बीपीएससी के अभ्यर्थी 13 दिसंबर की पूरी परीक्षा रद्द कर फिर से एग्जान लेने की मांग पर अड़ी है तो बीपीएससी की ओर से कहा गया है कि री एग्जाम नहीं लिया जाएगा। छात्रों के समर्थन में प्रशांत किशोर गांधी मैदान में आमरण अनशन पर बैठ गए हैं तो पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने बिहार में चक्का जाम का ऐलान कर दिया है। सुबह से ही पप्पू यादव के समर्थकों ने बिहार के विभिन्न जिलों रेल रोका और सड़क पर टायर जलाकर आवागनम बाधित कर दिया।
इधर गांधी मैदान में प्रशांत किशोर और उनके समर्थक शांतिपूर्ण तरीके से धरना दे रहे हैं जिन्हें हटाने के लिए प्रशासन पूरा प्रयास कर रहा है। नोटिस देकर पीके के अनशन को अवैध घोषित कर दिया गया है। उन पर कार्रवाई की चेतावनी दी गई है। लेकिन प्रशांत किशोर ने पटना पुलिस को अरेस्ट करने की चुनौती दी है। अनशन को लेकर उनके खिलाफ अलग से एफआईआर दर्ज किया गया है। शाम तक प्रशासनिक अधिकारी कोई बड़ा फैसला कर सकते है।