बिहार में 15 आईएएस और 8 आईपीएस का ट्रांसफर, 3 जिलों के DM का भी तबादला; देखें पूरी लिस्ट
बिहार में बुधवार को 15 आईएएस अधिकारियों का ट्रांसफर कर दिया गया। साथ ही 8 आईपीएस का भी तबादला किया गया है। इसके अलावा तीन जिलों के डीएम भी बदले गए हैं। इस सबंध में अधिसूचना जारी कर दी गई है।
बिहार के तीन जिलों के जिलाधिकारी व एक प्रमंडलीय आयुक्त सहित भारतीय प्रशासनिक सेवा (आइएएस) के 15 अधिकारियों का तबादला कर दिया गया। बुधवार को सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा तबादले की अधिसूचना जारी कर दी गयी। वहीं बिहार में भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के 8 अधिकारियों को स्थानांतरित किया गया है। सीतामढी के जिलाधिकारी मनेश कुमार मीणा को कटिहार का जिलाधिकारी, जहानाबाद के जिलाधिकारी रिची पांडेय को सीतामढी का जिलाधिकारी बनाया गया है। स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त सचिव अलंकृता पांडे को जहानाबाद का जिलाधिकारी बनाया गया है। वहीं, बीएमएसआइसीएल के प्रबंध निदेशक दिनेश कुमार को भागलपुर का प्रमंडलीय आयुक्त बनाया गया है।
विभाग की अधिसूचना के अनुसार सहकारिता विभाग के अपर मुख्य सचिव (एसीएस) दीपक कुमार सिंह को राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग का एसीएस बनाया गया है। वहीं, खान एवं भूतत्व विभाग के एसीएस परमार रवि मनु भाई को मुख्य जांच आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर को नगर विकास एवं आवास विभाग के प्रधान सचिव और पटना मेट्रो के एमडी के अतिरिक्त प्रभार की जिम्मेदारी दी गयी है। नगर विकास के प्रधान सचिव संतोष कुमार मल्ल को सहकारिता विभाग का प्रधान सचिव बनाया गया है। श्री मल्ल जांच आयुक्त सामान्य प्रशासन, स्थानिक आयुक्त, नई दिल्ली में विशेष कार्य पदाधिकारी और लघु जल संसाधन विभाग के प्रधान सचिव के अतिरिक्त प्रभार में रहेंगे।
इसके अलावा मुख्यमंत्री सचिवालय के सचिव अनुपम कुमार को संसदीय कार्य विभाग के सचिव का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। बिहार शहरी आधारभूत संरचना विकास निगम लिमिटेड के एमडी धर्मेद्र सिंह को खान एवं भूतत्व विभाग का सचिव बनाया गया है। वे अगले आदेश तक जांच आयुक्त, सामान्य प्रशासन विभाग के अतिरिक्त प्रभार में भी रहेंगे। स्वास्थ्य सचिव संजय कुमार सिंह को नगर विकास विभाग के सचिव का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। उनसे राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक का अतिरिक्त प्रभार हटा दिया गया है। जबकि, नगर विकास विभाग के अपर सचिव धर्मेंद्र कुमार को बीएमएसआइसीएल का प्रबंध निदेशक बनाया गया है। बेलट्रॉन के महाप्रबंधक राजीव कुमार श्रीवास्तव को बिहार राज्य आवास बोर्ड का प्रबंध निदेशक बनाया गया है। जबकि, कटिहार के जिलाधिकारी रवि प्रकाश को उद्योग विभाग में संयुक्त सचिव बनाया गया है। उद्योग विभाग के संयुक्त सचिव योगेश कुमार सागर को बिहार शहरी आधारभूत संरचना आधार निगम लिमिटेड का प्रबंध निदेशक बनाया गया है।
काम्या मिश्रा बनी दरभंगा की ग्रामीण एसपी
बिहार में भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के 8 अधिकारियों को स्थानांतरित किया गया है। चार जिलों खगड़िया, वैशाली, अरवल एवं किशनगंज में नए पुलिस अधीक्षक (एसपी) की तैनाती की गयी है। वहीं, काम्या मिश्रा को अपराध अनुसंधान विभाग (सीआईडी) के सहायक पुलिस अधीक्षक पद से स्थानांतरित कर दरभंगा का ग्रामीण एसपी बनाया गया है। गृह विभाग द्वारा बुधवार को इसकी अधिसूचना जारी की गयी।
गृह विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार चंदन कुशवाहा को खगड़िया का एसपी, हर किशोर राय को वैशाली का एसपी, राजेन्द्र कुमार भील को अरवल का एसपी तथा सागर कुमार को खगड़िया एसपी के पद से हटाकर किशनगंज का एसपी बनाया गया है। जबकि डॉ इनामुलहक मेंगनू किशनगंज एसपी के पद से हटाकर गृह रक्षवाहिनी पटना का समादेष्टा, कार्तिकेय के. शर्मा बी-सैप,पटना में सहायक पुलिस महानिरीक्षक की जिम्मेवारी दी गई है। इन्हें सहायक पुलिस महानिरीक्षक (प्रशिक्षण) का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है। वहीं, विद्या सागर को अरवल एसपी के पद से हटाकर अपर निदेशक सह सहायक राज्य अग्निशमन पदाधिकारी, पटना के पद पर तैनात किया गया है।