Hindi Newsबिहार न्यूज़Nephew shot to killed aunty cum mother of four child who were leaving uncle and living with boyfriend in Nugachia of Bhagalpur of Bihar

भागलपुर में चाचा को छोड़कर प्रेमी के साथ रह रही चाची की भतीजे ने गोली मारकर हत्या की

बिहार के भागलपुर में सगे चाचा को छोड़कर प्रेमी से ब्याह रचाकर उसके घर में रह रही चार बच्चों की मां सह चाची की  भजीते ने गोली मारकर हत्या कर दी। घटना जिले के नवगछिया थाना के...

Sunil Abhimanyu नवगछिया(भागलपुर)। निज संवाददाता, Fri, 12 Feb 2021 12:25 PM
share Share
Follow Us on

बिहार के भागलपुर में सगे चाचा को छोड़कर प्रेमी से ब्याह रचाकर उसके घर में रह रही चार बच्चों की मां सह चाची की  भजीते ने गोली मारकर हत्या कर दी। घटना जिले के नवगछिया थाना के धोबिनिया में गुरुवार की रात की है। चाची गुरुवार को ही घर आई थी। चाची गुड़िया देवी, पति जालो यादव की गोली मारकर हत्या के बाद भतीजा फरार हो गया। गोली महिला के सिर में लगी और उसकी तुरंत मौत हो गयी।

बताया जाता है कि महिला गुरुवार को ही ढोलबज्जा से अपने ससुराल धोबिनिया आयी थी और किसी बात पर भतीजा से कहा सुनी हुई और गुस्से में उसने उसे गोली मार दी। घटना की सूचना पर नवगछिया थानाध्यक्ष शैलेश कुमार, अनि राज कुमार सिंह घटनास्थल पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। शव के पास महिला का प्रेमी गुड्डू बैठा रो रहा था।

 थानाध्यक्ष ने गुड्डू से पूछताछ की तो कह कुछ स्पष्ट कहने की स्थिति में नहीं था। पुलिस ने घर की तलाशी ली। तलाशी में घर से कुछ सामान मिला है। आरोपी मिथुन के घर के सारे लोग फरार हैं। थानाध्यक्ष ने बताया कि महिला के पास बैठा पति कभी कुछ तो कभी कुछ बोल रहा है।

घर से भाग कर पड़ोसी युवक से प्रेम विवाह किया था महिला ने 
लोगों ने बताया कि महिला चार बच्चों की मां है लेकिन पड़ोसी लड़के गुड्डू से प्यार होने के बाद उसने घर छोड़कर गुड्डू से प्रेम विवाह कर लिया था और ढोलबज्जा में रह रही थी। वह गुरुवार को अपने घर जमीन जायदाद के विषय में कुछ बातचीत करने आई थी और इसी बीच यह घटना घट गई।
 

अगला लेखऐप पर पढ़ें