Hindi Newsबिहार न्यूज़Major reshuffle in Bihar police administration 167 SDPO DSP transferred see full list

बिहार पुलिस प्रशासन में बड़ा फेरबदल; 167 एसडीपीओ-डीएसपी का तबादला, देखें पूरी लिस्ट

बिहार पुलिस प्रशासन में फेरबदल हुआ है। 167 एसडीपीओ समेत डीएसपी रैंक के अधिकारी की ट्रांसफर हुआ है। जिसमें 16 अधिकारियों को नई जिम्मेदारी सौंपी गई है। गृह विभाग ने इस मामले में अधिसूचना जारी की है।

Sandeep हिन्दुस्तान ब्यूरो, पटनाFri, 15 March 2024 05:38 AM
share Share

बिहार पुलिस सेवा के 167 अनुमंडल पुलिस पदाधिकारियों व पुलिस उपाधीक्षकों का तबादला करते हुए नई जिम्मेदारी सौंपी गयी है। इनमें कई पदाधिकारियों को पुलिस प्रशासन के विभिन्न प्रभागों में पुलिस अधीक्षक की भी जिम्मेदारी दी गयी है। गुरुवार को तबादले की अधिसूचना गृह विभाग (आरक्षी शाखा) ने जारी की। इनमें 11 अधिकारियों को एसटीएफ, पटना में तैनात किया गया है। आतंकवाद निरोधक दस्ता में एक और राज्य मानवाधिकार आयोग में एक अधिकारी की तैनाती की गयी है।

बिहार पुलिस सेवा के कैलाश प्रसाद को एसपी, वितंतु, पटना, अंजनी कुमार को एसपी, एसटीएफ, पटना, निर्मला कुमारी को एसपी, अनुसंधान नियंत्रण कक्ष, सीआईडी, संजय कुमार -2 को एसपी विधि व्यवस्था एवं सुरक्षा, पटना, संतोष कुमार को डीएसपी, अपराध, पटना, ममता कल्याणी को एसपी, मानवाधिकार आयोग, इम्तियाज अहमद को एसपी, एसटीएफ, पटना की जिम्मेदारी दी गई है।

बिहार प्रशासनिक सेवा के 16 पदाधिकारियों को नई जिम्मेदारी सौंपी गयी है। 6 जिलों में नए डीटीओ की तैनाती की गई है। वहीं, 7 जिलों में डीटीओ का अतिरिक्त प्रभार दिया गया। बिहार पुलिस सेवा के 167 अनुमंडल पुलिस पदाधिकारियों व पुलिस उपाधीक्षकों का तबादला कर नई जिम्मेदारी सौंपी गयी है। गृह विभाग के अनुसार बिहार पुलिस सेवा के अजय नारायण यादव को प्राचार्य, पुलिस प्रशिक्षण केंद्र सिमुलतल्ला, सतीश कुमार को एसपी, प्रशासन, पटना, उपेंद्र प्रसाद को एसपी, कार्मिक-1, पुलिस मुख्यालय, शशि शंकर कुमार को एसपी ,कार्मिक -2 पुलिस मुख्यालय, कुंदन कुमार को एसपी, पुलिस मुख्यालय,पटना के पद पर तैनात किया गया। मो. अली अंसारी को सहायक पुलिस निरीक्षक, प्रशिक्षण, पटना की जिम्मेदारी दी गयी है।

विभाग के अनुसार सत्यकाम को अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ)-2 सदर, पटना, दिनेश कुमार पांडेय को एसडीपीओ-2, विधि व्यवस्था, पटना, प्रकाश को एसडीपीओ-2 नगर पटना, गौरव कुमार को एसडीपीओ-2 पटना सिटी, अभिषेक सिंह को एसडीपीओ-2 बाढ़, पंकज कुमार मिश्र को एसडीपीओ-2 दानापुर, साकेत कुमार को एसडीपीओ-2 सचिवालय, कन्हैया सिंह को एसडीपीओ-2 मसौढ़ी, उमेश्वर चौधरी को एसडीपीओ-2 पालीगंज, पंकज कुमार को एसडीपीओ-2 फतुहा, दीपक कुमार को एसडीपीओ-2 फुलवारीशरीफ के पद पर तैनात किया गया।

अगला लेखऐप पर पढ़ें