गुनियाथर ओपी प्रभारी के अड़ियल रवैया के खिलाफ बैठक
देवरी के धरपहरी गांव में ग्रामीणों ने एक बैठक में ओपी प्रभारी द्वारा ट्रैक्टर चालक के साथ मारपीट के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। ग्रामीणों ने कहा कि कलीम अंसारी को बिना किसी कारण के बुलाकर पीटा गया।...

देवरी, प्रतिनिधि। भेलवाघाटी थाना अंतर्गत गुनियाथर ओपी क्षेत्र के धरपहरी गांव में मंगलवार को ग्रामीणों की बैठक आयोजित की गई। जिसमें ओपी प्रभारी के द्वारा ट्रैक्टर चालक के साथ कथित रूप से कहा सुनी व मारपीट करने का विरोध जताते हुए जांचोपरांत कार्रवाई करने की मांग की गई। बैठक में उपस्थित जागेश्वर यादव, सुनील मुर्मू, सबदर अंसारी, नवलकिशोर राय, अहमद अंसारी, इस्माइल अंसारी, इमामेन अंसारी, अजित शर्मा, सुमेल मुर्मू आदि लोगों ने बताया कि गुनियाथर टोला धरपहरी गांव के कलीम अंसारी ने सोमवार शाम में अबुआ आवास ढलाई के लिए अहमद अंसारी के ट्रैक्टर से गिट्टी लाया था। जिसे लेकर ओपी प्रभारी श्रीकांत कुमार ने कलीम अंसारी को उसके घर से बुलाकर गुनियाथर ओपी ले गये।
जहां पूछताछ बगैर उसके साथ मारपीट की गई। ओपी से आने के बाद उसका एक अस्पताल में उपचार करवाया गया। मामले को लेकर गुनियाथर ओपी प्रभारी के अड़ियल रवैये के खिलाफ जांचोपरांत कार्रवाई करने, सरकारी योजनाओं को संचालित के लिए बालू व गिट्टी लदे वाहन पर रोक नहीं लगाए जाने तथा विद्यालय व पंचायत सचिवालय में संचालित ओपी को अपना भवन में शिफ्ट करने की मांग खोरीमहुआ एसडीपीओ से की। इस आशय का उन्हें ज्ञापन भी दिया गया। मौके पर पूर्व विधायक केदार हाजरा, झामुमो के मोजाहिद अंसारी, भाकपा माले के मुस्तकीम अंसारी, अजय चौधरी समेत आसपास गांवों के कई लोग उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।