कलश यात्रा के साथ देवी मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ शुरू
देवरी के पतालडीह गांव में महिलाओं एवं युवतियों ने मंगलवार को कलश यात्रा निकाली, जिससे तीन दिवसीय भगवती मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ का आरंभ हुआ। यज्ञाचार्य विकास तिवारी के नेतृत्व में कलश यात्रा...

देवरी, प्रतिनिधि। देवरी के पतालडीह गांव में महिलाओं एवं युवतियों ने मंगलवार को कलश यात्रा निकाकर तीन दिवसीय नवनिर्मित भगवती मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ का शुभारंभ किया। यज्ञाचार्य विकास तिवारी के नेतृत्व में कलश यात्रा में शामिल महिलाओं ने मंदिर परिसर से कलश यात्रा का शुभारंभ किया। जिसमें पतालडीह, फूलनाडीह, सिरनाटांड़, घासीडीह होते होते लकड़गढ़ा महादेव मंदिर पहुंचे। मंदिर के पास अवस्थित शिवगंगा में विधिपूर्वक पूजन कर कलशों में जलभर कर यज्ञ स्थल लाया गया। मौके पर सुखदेव सिंह, अर्जुन सिंह, राजेश सिंह, प्रमोद सिंह, पंचानन सिंह, भागीरथ यादव, सुरेश साव, हरखू साव, सुदामा राम, धनेश्वर राम, रामजनम आदि लोग उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।