Hindi Newsबिहार न्यूज़Bihar : AIDS victim woman gang raped in train accused made mms video

शर्मनाक: ट्रेन में एड्स पीड़ित विधवा महिला के साथ गैंगरेप, MMS भी बनाया

डीडीयू-गया रेलखंड पर सोमवार की रात चलती ट्रेन में विधवा के साथ एक युवक ने दुष्कर्म किया। जब बदमाश घटना को अंजाम दे रहा था तब उसका साथी वीडियो बना रहा था। दोनों युवकों को जीआरपी ने गिरफ्तार कर लिया...

Shivendra Singh हिन्दुस्तान टीम, भभुआTue, 21 Jan 2020 08:23 PM
share Share
Follow Us on

डीडीयू-गया रेलखंड पर सोमवार की रात चलती ट्रेन में विधवा के साथ एक युवक ने दुष्कर्म किया। जब बदमाश घटना को अंजाम दे रहा था तब उसका साथी वीडियो बना रहा था। दोनों युवकों को जीआरपी ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार बदमाशों में कैमूर के कुदरा थाना क्षेत्र के चैता मुहल्ला निवासी दीपक कुमार सिंह व वीरेंद्र प्रकाश सिंह शामिल हैं। इस मामले में सासाराम जीआरपी थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है।

जीआरपी थानाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह ने बताया कि भभुआ थाना क्षेत्र के एक गांव की 25 वर्षीया विधवा गया से इलाज कराकर इंटरसिटी एक्सप्रेस से लौट रही थी। कुदरा स्टेशन पर दो युवक उक्त ट्रेन में सवार हुए। ट्रेन की बोगी में महिला को अकेला देख युवकों ने उसका दरवाजा बंद कर दिया और उसके साथ छेड़छाड़ करते हुए घटना को अंजाम दिया।

जीआरपी से मिली जानकारी के अनुसार, दीपक महिला के साथ जबरदस्ती कर रहा था और उसका साथ वीरेन्द्र घटना का वीडियो बनाने लगा। इंटरसिटी एक्सप्रेस जब भभुआ रोड स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक पर रूकी तो बोगी चेक करने के लिए जीआरपी की टीम एसआई जयशंकर सिंह के नेतृत्व में पहुंची। साथ में एक महिला सिपाही के अलावा एक पुरुष सिपाही विजय शंकर तिवारी भी थे। जब टीम बोगी की जांच कर रही थी तब एक बोगी का दरवाजा अंदर से बंद मिला।

जीआरपी टीम के काफी मशक्कत के बाद बोगी के दरवाजा को खोलवाया गया। जब पुलिस अंदर पहुंची तब दीपक रौंग साइड से उतरकर भाग गया, जबकि दूसरा वीरेंद्र व पीड़िता बोगी में मिली। पीड़िता ने जीआरपी को बताया कि उसके साथ दुष्कर्म किया गया है। यह सुनते ही पुलिस ने वीरेंद्र को दबोच लिया। उसने जीआरपी को बताया कि वह घटना का वीडियो बना रहा था। पीड़िता की सासाराम सदर अस्पताल में मेडिकल जांच करायी गयी। दूसरे युवक को कुदरा से गिरफ्तार किया गया।

अगला लेखऐप पर पढ़ें