Hindi Newsबिहार न्यूज़In Madhubani a pickup crushed a bike 3 died Son and both the son in law died

बाइक ठीक से चलाएं, मधुबनी में जीप की ठोकर से साला के साथ दो बहनोई की भी मौत

मधुबनी जिले के खजौली में हुए दर्दनाक हादसे में तीन लोगों की जान चली गई। मृतकों में बेटा और दो दामाद शामिल हैं। साले के साथ दोनों बाइक से बीमार ससुर को देखने ससुराल आए थे। इसी दौरान पिकअप ने बाइक को रौंद दिया। जिसमें तीनों की मौत हो गई।

sandeep हिन्दुस्तान, निज प्रतिनिधि, खजौली/मधुबनीWed, 15 Jan 2025 03:25 PM
share Share
Follow Us on

मधुबनी जिले के खजौली-कलुआही मार्ग पर मध्य विद्यालय ठाहर गेट के पास बुधवार को भीषण सड़क हादसा हुआ। सीमेंट से लदी पिकअप और बाइक की आमने सामने टक्कर हो गई। जिसमें बाइक सवार तीन युवकों की मौत हो गई। मृत युवक की पहचान खजौली थाना क्षेत्र के मंगती गांव निवासी गणेशी मंडल पुत्र सचिन कुमार मंडल (22) और उन्ही के दोनों दमादों, पंडौल क्षेत्र के अंदह गांव निवासी राजेश मंडल (27) और दरभंगा के भरत मंडल (28) हैं। सड़क हादसे में सगे साले के साथ दोनों बहनोई की मौत हुई है।

बीमार ससुर को देखने दोनों दामाद ससुराल आ रहे थे। सड़क हादसा में बाइक सवार तीनों युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची खजौली पुलिस ने तीनों शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल मधुबनी भेज दिया है। दुर्घटना में क्षतिग्रस्त बाइक और सीमेंट लदी पिकअप को अपने कब्जे में ले लिया हैं। सड़क पर लगी भीड़ को खाली करा दिया गया है।

ये भी पढ़ें:प्रगति यात्रा में ड्यूटी कर लौट रहे पुलिसकर्मी हादसे के शिकार, कई जख्मी

घटना को लेकर कुछ देर तक सड़क पर भारी भीड़ के कारण आवागमन बाधित रहा। शव पोस्टर्माटम में जाने के बाद सड़क खाली हुई। थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह ने कहा शव को पोस्टर्माटम के लिए भेज दिया गया हैं। परिजन से प्राप्त आवेदन के आधार पर एफआईआर और दोषी पर कार्रवाई होगी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें