Hindi Newsबिहार न्यूज़Sonpur boat accident know how one passenger stubbornness proved costly for 15 people

सोनपुर नाव हादसा: एक यात्री की जिद 15 लोगों पर पड़ गई भारी, जानिए बोट में कैसे दौड़ा करंट

सोनपुर में गुरुवार देर शाम हुए नाव हादसे में चार लोगों के डूबने की आशंका है। उनकी तलाश की जा रही है। बताया जा रहा है कि हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से करंट दौड़ गया था, जिससे नाव पलट गई।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान, हाजीपुरFri, 20 Sep 2024 03:15 AM
share Share

बिहार के सारण जिले के सोनपुर में गुरुवार देर रात नाव पलटने से 4 लोग लापता हो गए। उनके नदी में डूबने की आशंका जताई जा रही है। वहीं हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से दो लोग झुलस गए, जिनका इलाज जारी है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार नाव में सवार एक यात्री की जिद की वजह से यह हादसा हुआ। नाव में सवार अधिकतर लोग सोनपुर से खरीदारी कर अपने गांव लौट रहे थे। नाव में 15-16 लोग सवार थे।

बताया जा रहा है कि नाव में सवार पहलेजा पुरवारी टोला का एक व्यक्ती भी सवार था। उसने नाविक से रास्ते में उसे उतारने को कहा। हादसे में घायल भूषण प्रसाद राय और कामेश्वर राय को देखने आए बबूरबानी के रहने वाले संतोष कुमार ने बताया कि जहांगीरपुर पंचायत के जैतिया गांव स्थित पावर हाउस के समीप गुरुवार शाम नाव में सभी लोग सवार हुए।

नाव आगे बढ़ी और अगले टोले के पास पहुंची कि नाव पर सवार एक व्यक्ति ने कहा कि मुझे इसी टोले में उतार दीजिए। नाविक ने वहां से गुजर रहा बिजली का हाईटेंशन तार देखा। नाविक ने इसमें करंट होने की आशंका को देखते हुए उस ओर नाव ले जाने से मना कर दिया। मगर यात्री वहीं से जाने की जिद करने लगा। उसने बताया कि बाढ़ग्रस्त इलाका होने के कारण यहां की विद्युत सप्लाई कटी हुई है, ऐसे में हाई टेंशन लाइन में करंट नहीं है।

ये भी पढ़े:सोनपुर में बड़ा हादसा, नाव में करंट दौड़ने से रेलकर्मी समेत दो झुलसे; चार लापता

बस इसी विश्वास पर नाविक ने नाव आगे बढ़ा दी। फिर जैसे वह हाईटेंशन तार के समीप पहुंची तो नाव में सवार एक व्यक्ति उसकी चपेट में आ गया। जब करंट लगा तो नाव पर अफरातफरी मच गई। सभी लोग एक तरफ दुबके, जिससे नाव एक ओर झुकी और पलट गई। इस हादसे में तार की चपेट में आने से झुलसे भूषण प्रसाद राय और कामेश्वर राय तो किसी तरह तैरकर किनारे पहुंच गए, लेकिन चार अन्य लोग लापता हो गए। इनकी तलाश जारी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें