Navratri 2024: नवरात्रि शुरू होने से पहले घर ले आएं माता रानी के मनपसंद पौधे, खुश हो कर देंगी मनचाहा आशीर्वाद
- नवरात्रि शुरू होने में बस कुछ ही दिन का समय बचा है। ऐसे में अभी से ही सारी तैयारियां शुरू हो गई हैं। आप भी नवरात्रि शुरू होने से पहले माता रानी के पसंदीदा पौधे अपने घर ला सकते हैं। पूजा में इनका इस्तेमाल करना बेहद शुभ माना गया है।
हिंदू धर्म के प्रमुख त्योहारों में से एक शारदीय नवरात्रि की शुरुआत 3 अक्टूबर, शनिवार से होने वाली है। 3 अक्टूबर से 12 अक्टूबर तक नवरात्रि का पावन पर्व मनाया जाएगा। इस दौरान पूरे नौ दिनों तक माता रानी के 9 अलग-अलग स्वरूपों की पूजा-अर्चना की जाती है। कुछ लोग नवरात्रि के नौ दिनों तक व्रत रखते हैं और माता रानी को प्रसन्न करने के लिए तरह-तरह के उपाय करते हैं। ऐसे में इस दौरान माता रानी के पूजन में यदि उनकी मनपसंद चीजों को शामिल किया जाए तो माता रानी बेहद प्रसन्न होती हैं। इन्हीं में कुछ ऐसे पौधे और फूल शामिल हैं जिन्हें पूजन के दौरान माता रानी को चढ़ाना बेहद शुभ माना जाता है। अगर आप भी माता रानी को प्रसन्न करना चाहते हैं, तो इस नवरात्रि के शुरू होने से पहले ही माता रानी की पूजा के लिए अपने घर में इन पौधों को लगा सकते हैं।
हरसिंगार का पौधा
हरसिंगार के पौधे को पारिजात के वृक्ष के नाम से भी जाना जाता है। इस पौधे में सफेद और नारंगी रंग के खूबसूरत फूल निकलते हैं, जिनमें बहुत ही प्यारी सी खुशबू आती है। धार्मिक दृष्टिकोण से भी यह पौधा बहुत ही शुभ माना जाता है। ऐसी मान्यता है कि इस पौधे को लगाने से घर में सुख और समृद्धि बनी रहती है। नवरात्रि में माता रानी का पूजन करते हुए भी उन्हें हरसिंगार के फूल और माला चढ़ाना बेहद शुभ माना जाता है। ऐसे में माता रानी की पूजा के लिए इस नवरात्रि से पहले घर में हरसिंगार का पौधा लगाना शुभ रहेगा।
शंखपुष्पी का पौधा
नवरात्रि के दौरान शंखपुष्पी का पौधा लगाना भी बहुत ही शुभ माना जाता है। इस पौधे से निकलने वाली सकारात्मक ऊर्जा पूरे घर की नेगेटिविटी को दूर करती है। इस पौधे में सफेद और बैगनी रंग के खूबसूरत फूल लगते हैं, जिन्हें नवरात्रि में पूजा के दौरान माता रानी के चरणों में अर्पित करना बेहद शुभ माना जाता है।
तुलसी का पौधा
तुलसी के पौधे को हिंदू धर्म में पूजनीय माना गया है। वैसे तो ये पौधा लगभग हर घर में पाया जाता है लेकिन अगर आपके घर में अभी तक तुलसी का पौधा नहीं है तो नवरात्रि से पहले उसे जरूर ले आएं। तुलसी के पत्तों का इस्तेमाल पूजन के दौरान भी किया जाता है। सिर्फ धार्मिक रूप से ही नहीं बल्कि तुलसी का पौधा सेहत के लिए भी बेहद फायदेमंद है।
केले का पौधा
घर के अच्छे सौभाग्य के लिए घर में केले का पौधा जरूर लगाना चाहिए। इस पौधे को घर में लगाने से सुख एवं समृद्धि आती है। कहते हैं ये पौधा श्री हरी का मनपसंद होने की वजह से माता रानी को भी बेहद पसंद है। ऐसे में नवरात्रि के दौरान आप इस पौधे की भी पूजा कर सकते हैं, ये बेहद शुभ माना जाता है। इसलिए बेहतर रहेगा की नवरात्रि शुरू होने से पहले ही आप अपने घर में एक केले का पौधा तो लगा ही लें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।