किआ जल्द लॉन्च करेगी एक गजब की छोटी इलेक्ट्रिक सिटी कार, इसकी कीमत होगी काफी कम
किआ (Kia) एक किफायती छोटी इलेक्ट्रिक सिटी कार डेवलप कर रही है। किआ (Kia) स्टिंगर के परफॉर्मेंस पर बेस्ड इलेक्ट्रिक कार डेवलप कर रही है, जबकि एक नई सिटी इलेक्ट्रिक कार भी लाइन में है। आइए इसकी डिटेल जानते हैं।
किआ (Kia) ने अपनी इलेक्ट्रिक रेंज के साथ जबरदस्त सफलता प्राप्त की है, जो सपोर्टिव E-GMP स्केटबोर्ड प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है। कंपनी की EV6 और EV9 को ग्राहकों द्वारा काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है। किआ (Kia) के अध्यक्ष हो-सुंग सोंग ने हाल ही में जिक्र किया था कि Picanto पर बेस्ड इलेक्ट्रिक कार अगले बड़े मॉडल में से एक हो सकती है। इसके अलावा कंपनी किआ (Kia) स्टिंगर के परफॉर्मेंस पर बेस्ड एक ईवी डेवलप कर रही है, जबकि एक नई सिटी इलेक्ट्रिक कार भी लाइनअप में है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ये इलेक्ट्रिक कारें बहुत जल्द मार्केट में लॉन्च होने वाली हैं। आइए इसकी खासियत जानते हैं।
सबसे पहले कंपनी किआ (Kia) EV2 ईवी लॉन्च कर सकती है, जिसकी कीमत 30,000 यूरो (लगभग 28 लाख रुपये) से कम होगी। वहीं, Picanto पर बेस्ड Kia ईवी की कीमत 20,000 यूरो (लगभग 18.6 लाख रुपये) की प्राइस रेंज में होगी। कंपनी बिक्री बढ़ाने के लिए कम कीमत में ईवी लॉन्च करने की चुनौती के लिए खुद को तैयार कर रही है।
किआ ईवी4 (Kia EV2) Rio के साइज में काफी अलग होगी। संभवतः ये E-GMP आर्किटेक्चर के अपडेटेड वैरिएंट पर बेस्ड होगी। इसके अलावा EV2 के नीचे स्थित एक कॉम्पैक्ट मॉडल भी उसी प्लेटफॉर्म पर छोटे बैटरी पैक का यूज कर सकता है, जो वर्तमान में अन्य मॉडलों और इलेक्ट्रिक मोटर्स में उत्पादन लागत कम करने के लिए उपयोग किया जा रहा है।
किआ (Kia) स्टिंगर सेडान को पिछले साल बंद कर दिया गया था। सोंग ने पुष्टि की है कि किआ (Kia) अब स्टिंगर को सफलता दिलाने के लिए एक नए टॉप-एंड मॉडल को तैयार करने के लिए प्रयास कर रही है। उम्मीद है कि यह किआ के फ्यूचर लाइनअप में शामिल होगी। अगर यह वर्तमान में EV6 GT की तुलना में बेहतर प्रदर्शन करती है, तो ये ईवी मार्केट में बड़ी बिक्री हासिल कर सकती है। यह ईवी 600 हॉर्सपावर से ज्यादा पावर जेनरेट कर सकती है। भारत के लिए किआ 3 (Kia 3) अक्टूबर में EV9 फ्लैगशिप इलेक्ट्रिक SUV के साथ लॉन्च हो सकती है, जबकि न्यू एमिशन मॉडल पाइपलाइन में वेटिंग में हैं। यह जानकारी gaadiwaadi की एक रिपोर्ट के मुताबिक दी गई है। यह कंपनी की कोई ऑफिशियल पुष्टि नहीं है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।