Son killed Mother boyfriend in Muzaffarpur bihar mystery of dead body revealed आधी रात पहुंचा मां का बॉयफ्रेंड, बेटे ने देखा तो हो गया खूनी कांड; कब्र से निकली लाश का रहस्य उजागर, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSon killed Mother boyfriend in Muzaffarpur bihar mystery of dead body revealed

आधी रात पहुंचा मां का बॉयफ्रेंड, बेटे ने देखा तो हो गया खूनी कांड; कब्र से निकली लाश का रहस्य उजागर

घटना मुजफ्फरपुर जिले के तुर्की थाना क्षेत्र से एक गांव की है। मृतक की पहचान 26 वर्षीय जीतू के रूप में की गई है जो तुर्की थाना क्षेत्र के छाजन गांव का रहने वाला था। हत्यारे की पहचान अविनाश कुमार के रूप में की गई है।

Sudhir Kumar लाइव हिन्दुस्तानSat, 24 May 2025 02:12 PM
share Share
Follow Us on
आधी रात पहुंचा मां का बॉयफ्रेंड, बेटे ने देखा तो हो गया खूनी कांड; कब्र से निकली लाश का रहस्य उजागर

बिहार के मुजफ्फरपुर में कब्र से निकाली गई एक लाश की सच्चाई सामने आई तो सबके होश उड़ गए। अवैध संबंध में युवक की हत्या कर खेत में दफन कर दिया गया था। मृतक को कोई और नहीं बल्कि उसकी प्रेमिका के बेटे ने ही मौत के घाट उतारा था और सबूत मिटाने के लिए लाश को जमीन में गाड़ दिया था। गिरफ्तारी के बाद आरोपी के कबूलनामे से सनसनी मच गयी है।

घटना मुजफ्फरपुर जिले के तुर्की थाना क्षेत्र से एक गांव की है। मृतक की पहचान 26 वर्षीय जीतू के रूप में की गई है जो तुर्की थाना क्षेत्र के छाजन गांव का रहने वाला था। हत्यारे की पहचान अविनाश कुमार के रूप में की गई है। जानकारी के मुताबिक अविनाश की मां से जीतू का अवैध संबंध था जिसे वह बर्दाश्त नहीं कर पाया और इस सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया। करीब पांच साल पहले अविनाश ने अपनी मां को जीतू के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया था। इस बात ने अविनाश को अंदर तक झकझोर दिया था।

ये भी पढ़ें:पटना के होटल में किशोरी से हुआ रेप, पुलिस को नशे में धुत मिली थी लड़की
ये भी पढ़ें:पटना के होटल में युवती से रेप, कोल्ड ड्रिंक में नशा पिलाकर सहकर्मी ने की दरिंदगी

अविनाश ने पुलिस को बताया कि घटना सात मई की है। आधी रात को जीतू उसके घर पर आया और अंदर घुसने की कोशिश करने लगा। अविनाश ने रोका तो दोनों के बीच झंझट हो गया। थोड़ी देर बाद बाद जीतू घर से भागकर खेत की ओर चला गया। अविनाश ने उसका पीछा किया और दोनों के बीच खेत में फिर से झगड़ा हुआ। गुस्से में आकर अविनाश ने बांस के डंडे से जीतू पर वार कर दिया। जीतू बुरी तरह घायल होकर गिर पड़ा और कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई।

ये भी पढ़ें:एनकाउंटर में भागलपुर का कुख्यात गुरुदेव मंडल ढेर, एक और वारदात नाकाम

लाश छिपाने के लिए अविनाश ने उसी खेत में गड्ढा करके जीतू से शव को दफन कर दिया। जीतू जब घर नहीं पहुंचा तो उसकी पत्नी ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। जीतू की पत्नी प्रेग्नेंट है और उसकी पांच साल की एक बटी भी है। इसी बीच 22 मई को ग्रामीणों को खेत में लाश होने का शक हुआ तो पुलिस को सूचना दी। खुदाई करने पर जीतू का सड़ा गला शव निकला। पत्नी ने उसकी पहचान कपड़ों से की। पूछताछ में अविनाश ने हत्या की बात स्वीकार कर लिया।