Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़Six point SOP on regular maintenance of briges made by Nitish Government Vijay choudhary inaugurates

सीरियल ब्रिज कोलैप्स के बाद एक्शन में नीतीश सरकार, पुलों के मेंटनेंस के लिए बना 6 पॉइंट SOP

अब जल संसाधन विभाग पुल-पुलियों का नियमित रखरखाव करेगा। विभाग ने इसके लिए छह नई मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) तैयार की है। जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी ने सिचाई भवन में आयोजित कार्यक्रम में इसका विमोचन किया। उन्होंने कहा कि इसका बहुत फायदा मिलेगा।

Sudhir Kumar हिन्दुस्तान, पटनाThu, 29 Aug 2024 03:42 AM
share Share

पिछले दिनों पुल गिरने, टूटने, पानी में बह जाने से लेकर एप्रोच रोड और डायवर्जन डैमेज होने को लेकर बिहार देश भर में चर्चा में रहा। इन हादसों पर राजनीति भी जमकर की गयी है। राजद प्रमुख लालू यादव और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया के माध्यम से इस मुद्दे को लेकर नीतीश कुमार, बीजेपी, जदयू और बिहार सरकार पर जमकर प्रहार किया सत्ता पक्ष ने कहा कि तेजस्वी यादव के मंत्री रहते विभाग में जमकर भ्रष्टचार हुआ जिसका नतीजा निकल रहा है। लेकिन इस मामले को लेकर सरकार अब गंभीर हो गई है। अब जल संसाधन विभाग पुल-पुलियों का नियमित रखरखाव करेगा। विभाग ने इसके लिए छह नई मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) तैयार की है। जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी ने सिंचाई भवन सभागार में बुधवार को आयोजित विशेष कार्यक्रम में इसका विमोचन किया। उन्होंने कहा कि इसका काफी लाभ मिलेगा।

मंत्री विजय चौधरी ने कहा कि एसओपी के अनुरूप काम होने से बाढ़ से सुरक्षा के साथ नहर सिंचाई से संबंधित कार्यों का क्रियान्वयन और तेज गति से होगा। एसओपी से विभाग के क्षेत्रीय अधिकारियों को निर्णय लेने में अधिक सक्षम बनाया गया है। इससे विभिन्न स्तर पर स्वीकृति प्राप्त करने की विभागीय प्रक्रिया में लगने वाला समय कम होगा। उन्होंने विभागीय कार्यों में एसओपी का अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए वरीय अधिकारियों से इसकी नियमित निगरानी करने को कहा।

 

ये भी पढ़े:बिहार के 40 पुल खतरनाक, ऑडिट रिपोर्ट में कई अहम खुलासे

मंत्री विजय चौधरी ने बताया कि वर्ष 2013 में जब वे इस विभाग के मंत्री थे, तब विभाग ने बाढ़ प्रबंधन के लिए मानक संचालन प्रक्रिया तैयार की थी। इसमें त्वरित गति से निपटने के पहलुओं पर विशेष ध्यान दिया गया था। इससे बाढ़ एवं कटाव से सुरक्षा तथा खतरों से तत्परता से निपटने में काफी मदद मिल रही है। इस एसओपी की राष्ट्रीय स्तर पर सराहना मिली थी।

ये होगी नई मानक संचालन प्रक्रिया (SOP)

1. नहरों की मानक संचालन प्रक्रिया

2. पुल-पुलिया के रखरखाव, संपोषण, संधारण की नीति 2024

3. नदियों, धारों, नहरों को पुनर्जीवित करने, उनकी जलवहन क्षमता बढ़ाने के लिए ली जाने वाली योजनाओं से संबंधित प्रक्रिया

4. विभाग के निरीक्षण भवनों के सुचारू संचालन, संधारण, सामान्य रखरखाव के लिए प्रक्रिया

5. विभाग के अंतर्गत कार्यालय, अन्य संबद्ध भवनों के संधारण, संचालन के लिए मानक प्रक्रिया

6. विभाग के अंतर्गत आवासीय भवनों एवं आवासीय परिसरों के संधारण, संचालन के लिए मानक प्रक्रिया

 

ये भी पढ़े:19 दिन में बह गए 13 पुल; तेजस्वी ने CM नीतीश से पूछे 5 सवाल

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें