Hindi NewsBihar NewsSiwan NewsSevere Cold Wave Hits Siwan District Schools Closed

सीवान में ठंड से अभी राहत नहीं, कल से और बढ़ेगी ठंड

सीवान जिला इन दिनों ठंड की चपेट में है। मौसम विभाग के अनुसार, अगले कुछ दिनों तक ठंड और बढ़ सकती है। स्कूलों में दो दिन की छुट्टी के बाद 25 जनवरी को खुलेंगे। अलाव की कमी से दिहाड़ी मजदूरों और फुटपाथी...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीवानSat, 25 Jan 2025 01:37 PM
share Share
Follow Us on
सीवान में ठंड से अभी राहत नहीं, कल से और बढ़ेगी ठंड

सीवान/रघुनाथपुर, एक संवाददाता। सीवान जिला इन दिनों अभी ठंड की चपेट में है। पिछले एक पखवाड़े से सर्दी कहर बरपा रही है। इस बीच मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार कल से ठंड के साथ कनकनी में और बढ़ोतरी होने की संभावना है। शहरी के साथ-साथ ग्रामीण इलाकों में सवेरे से हल्के से मध्यम दर्जे के कोहरे की संभावना जताई गई है। बताया जा रहा है कि दिन में सर्द हवाओं का दौर जारी रहेगा। धूप निकलने की भी संभावना बहुत कम होगी। इन हालातों अगले कुछ दिनों तक लगभग पूरे जिले में ठंड से राहत मिलने की संभावना नहीं दिख रही है। ठंड की वजह से स्कूलों में बच्चों की दो दिनों की पढ़ाई के बाद छुट्टी हो गई है। 25 जनवरी को स्कूल खुलेंगे। 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस पर झंडा फहराया जाएगा। इस दिन बच्चे उपस्थिति होंगे। लेकिन, न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री तक की गिरावट होगी। ऐसे में बच्चों को सावधान रहना होगा। अभी न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 23 डिग्री तक है। मौसम विभाग की ओर से बताया गया है कि जनवरी में ठंड का यह दौर पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के कारण है। अगले 3 से 4 दिनों तक मौसम सर्द रहेगा। ठंड से ऊनी कपड़ों की एक बार फिर बढ़ी बिक्री ठंड की वजह से लोगों को पूरे दिन गर्म कपड़ों में रहना पड़ रहा है। ज्यादा ठंड होने से एक बार फिर बाजार में ऊनी कपड़ों की बिक्री बढ़ गयी है। शहर से लेकर गांव तक ठंड का असर दिख रहा है। प्रशासनिक स्तर से हाट-बाजारों में अलाव की व्यवस्था नहीं होने से दिहाड़ी मजदूरों, रिक्शा चालकों, ठेला-खमोचे और फुटपाथी दुकानदारों को भी काफी परेशानी हो रही है। सब्जी विक्रेताओं का कहना है कि मंडी में उनसे प्रतिदिन दुकान लगाने की चार्ज तो वसूला जा रहा है। लेकिन, अलाव की व्यवस्था नहीं की जा रही है। ठंड की वजह से कनकनी बनी हुई है। हालांकि, पिछले दो दिनों से दोपहर में हल्की ही सही धूप खिलने से लोगों को राहत जरूर मिल रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें