सीवान शहर में प्रापर्टी डीलर की हत्या कर शव टंकी में फेंका
सीवान के पालनगर इलाके में एक प्रॉपर्टी डीलर वीरेन्द्र प्रसाद की हत्या कर दी गई। बदमाशों ने उन्हें गला दबाकर और चाकू घोंपकर मार डाला और शव को नवनिर्मित मकान की टंकी में फेंक दिया। घटना की जानकारी मिलने...

सीवान, निज प्रतिनिधि। नगर थाना क्षेत्र के पालनगर इलाके में गुरुवार की देर रात बदमाशों ने एक प्रॉपर्टी डीलर की गला दबा व चाकू घोंपकर हत्या करने के बाद शव को नवनिर्मित मकान के टंकी में फेंक दिया गया। मृत प्रॉपर्टी डीलर एमएच नगर थाना क्षेत्र के चांद परसा निवासी स्व. महंथ प्रसाद का 47 वर्षीय पुत्र वीरेन्द्र प्रसाद है। घटना के बाद सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस की टीम मामले की छानबीन में जुट गयी है।ग्रामीणों ने बताया कि वीरेन्द्र प्रसाद पेशे से प्रॉपर्टी डीलर थे। जिला मुख्यालय स्थित पाल नगर में अपना एक मकान बनावाकर यहीं पर रहते थे।
जबकि पत्नी चांद परसा स्थित एक सरकारी स्कूल की शिक्षिका हैं, इसलिए गांव पर ही रहती हैं। बच्चे भी दूसरे शहर में रहकर पढ़ाई करते हैं। गुरुवार की देर शाम पत्नी ने वीरेन्द्र प्रसाद के मोबाइल फोन पर कॉल कर हाल- चाल जानना चाहा। लेकिन, घंटी बजने के बाद भी जब कॉल रिसीव नहीं हुआ तो मोहल्ले के आसपास के लोगों को देखने की बात कही। आसपास के लोगों ने बताया कि मकान तो खुला था लेकिन वीरेन्द्र प्रसाद का कोई पता नहीं था। इधर, पत्नी व परिजन पाल नगर स्थित मकान पर पहुंचे और वीरेन्द्र प्रसाद की खोजबीन शुरू की। काफी देर तक खोजबीन करने के बाद भी जब कुछ पता नहीं चला तो पुलिस को इसकी सूचना दी गयी। पुलिस की टीम ने ही टंकी में शव को देखा। घटना के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल में लाया गया। पोस्टमार्टम के बाद परिजन को शव सौंप दिया गया। वहीं, इस घटना के बाद एफएसएल की टीम भी मौके पर पहुंची और घटना स्थल पर नमूना एकत्रित की। इस घटना को लेकर शाम चार बजे तक परिजन की ओर से किसी के खिलाफ थाने में शिकायत नहीं की गयी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।