Hindi NewsBihar NewsSiwan NewsExcitement Among Students on Last Day of Annual Secondary Exams in Hussainganj

मैट्रिक परीक्षा के अंतिम दिन उत्साहित दिखे छात्र

हुसैनगंज में वार्षिक माध्यमिक परीक्षा के अंतिम दिन छात्र उत्साहित नजर आए। परीक्षा के अंतिम विषय अंग्रेजी के पेपर के बाद छात्रों के चेहरे पर विजेताओं की खुशी थी। परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के लिए सघन...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीवानSun, 23 Feb 2025 09:10 PM
share Share
Follow Us on
 मैट्रिक परीक्षा के अंतिम दिन उत्साहित दिखे छात्र

हुसैनगंज, एक संवाददाता। वार्षिक माध्यमिक परीक्षा के अंतिम दिन शनिवार को हुसैनगंज के चारों परीक्षा केंद्रों पर मैट्रिक के परीक्षार्थी काफी उत्साहित दिख रहे थे। पहले की तरह उनके चेहरे पर तनाव अथवा पेपर को लेकर चिंता नहीं दिखी। अंतिम विषय के रूप में अंग्रेजी की परीक्षा देकर बाहर निकल रहे छात्रों के चेहरे पर विजेताओं वाली खुशी दिख रही थी। केन्द्र सं० 9217 पर एमएस हाईस्कूल कम इंटर कॉलेज हुसैनगंज में प्रथम पाली में 1240 एंव द्वितीय पाली में 1221 परीक्षार्थियो ने भाग लिया। प्रत्येक दिन की भांति प्रत्येक पाली में वि‌द्यालय के दोनो गेट पर सभी परीक्षार्थीयो का सघन जांच की गई। वीक्षकों ने बताया कि पूरी परीक्षा के दौरान बिहार वि‌द्यालय परीक्षा अधिनियम के अंतर्गत सीसीटीवी पूर्ण परीक्षा की निगरानी की गई। स्कूल प्रशासन द्वारा बनाई गई टीम में सैयद जाफर ईमाम, विकास कु चौबे, बेलाल अख्तर, राकेश कुमार, शाहिन अली, मौसम कुमारी, जेबा नज़ीर, डॉली, ममता कुमारी सिंह, श्वेता श्रीवास्तव, मेहनाज फातिमा, विनय कु पाठक, आशीष, मो० बेदार इत्यादि लोगों ने भाग लिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें