अब गांवों में मिलेगी पशुपालकों को बेहतर सेवा के अवसर
सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता।सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिले के छह प्रखंडों में चयनित 55 पशु सखियों के बीच पशु सखी किट का वितरण करते हुए कार्यक्रम के उद्देश्य पर प्रकाश डाला गया। इस दौरान बताया कि...

सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिले के छह प्रखंडों में चयनित 55 पशु सखियों के बीच पशु सखी किट का वितरण करते हुए कार्यक्रम के उद्देश्य पर प्रकाश डाला गया। इस दौरान बताया कि इस किट के माध्यम से गांवों में पशुपालन क्षेत्र मे बेहतर सेवा मिलेगी। कार्यक्रम में उपस्थित पशु सखियों ने भी अपने अनुभव साझा किया। उन्होंने कहा कि इस किट के माध्यम से वे अपने गांव के पशुपालकों को बेहतर सेवाएं उपलब्ध करा सकेंगी। बहरहाल, डीएम के निर्देश पर जीविका सीवान के तहत पशु सखी किट वितरण सह उन्मुखीकरण कार्यक्रम का शुभारंभ जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ. एहसानुल होदा व डीपीएम जीविका कृष्णा कुमार गुप्ता ने संयुक्त रूप से शुक्रवार को किया।
पदाधिकारी द्वय ने बताया कि यह किट गांव स्तर पर पशुओं की प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाओं को उपलब्ध कराने में सहायक होगी। साथ ही इससे पशु सखियों को स्वरोजगार का नया साधन भी प्राप्त होगा। डॉ. एहसानुल होदा ने पशु सखी दीदियों के साथ-साथ पशुपालन विभाग द्वारा पशुपालक किसान दीदियों के लिए चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जीविका दीदियां इन योजनाओं का लाभ किस प्रकार उठा सकती हैं। उन्होंने कहा कि जीविका की यह पहल ग्रामीण महिलाओं के सामाजिक व आर्थिक सशक्तीकरण की दिशा में एक अहम कदम है। पशु सखी किट के माध्यम से पशुपालकों को बेहतर देखभाल, पोषण व प्राथमिक उपचार की सुविधाएं सुलभ होंगी। मैनेजर लाइवलीहुड राहुल राज ने बताया कि किट वितरण से पूर्व चयनित सभी पशु सखियों को पशुपालन, देखभाल, पोषण व अन्य महत्वपूर्ण जानकारियों का प्रशिक्षण दिया गया है। इससे गांवों में पशुओं की देखभाल की व्यवस्था मजबूत होगी और पशुपालकों को प्रत्यक्ष रूप से लाभ मिलेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।