डेंगू के लक्षण से कराया अवगत
राष्ट्रीय डेंगू दिवस के अवसर पर पीएचसी पुपरी में कार्यक्रम आयोजित किया गया। एमओआईसी डॉ. कफील अख्तर अंसारी ने डेंगू बीमारी के लक्षण और बचाव के उपाय बताए। उन्होंने कहा कि मच्छरों से होने वाली इस बीमारी...

पुपरी। राष्ट्रीय डेंगू दिवस के अवसर पर शुक्रवार को पीएचसी पुपरी में एमओआईसी डॉ. कफील अख्तर अंसारी की अध्यक्षता में कार्यक्रम आयोजित किया गया। मौके पर कर्मियों को संबोधित करते एमओआईसी ने कहा कि डेंगू को जड़ से खत्म करने के लिए हर साल 16 मई को दुनिया भर में डेंगू दिवस मनाया जाता है, ताकि मच्छरों से होने वाली इस बीमारी से राहत पाई जा सके। डेंगू बीमारी संक्रमित मच्छर के काटने से होता है। यह मच्छर दिन में काटता है और साफ पानी में पनपता है। बदन दर्द, सर दर्द, आंखों के पीछे दर्द, जोड़ों में दर्द के साथ तेज बुखार एवं सर्दी-खांसी, त्वचा पर लाल धब्बे, नाक-मसूड़ों या उल्टी से रक्त स्राव होना तथा काला पखाना होना इस बीमारी के गंभीर लक्षण हैं।
इससे बचाव के लिए दिन में भी सोते समय मच्छरदानी का इस्तेमाल करना चाहिए। घर एवं सभी कमरों को साफ-सुथरा एवं हवादार बनाए रखें। टूटे-फूटे बर्तन, घर के अंदर एवं अगल-बगल में अन्य जगहों पर पानी ना जमने दें। कूलर, एसी, फ्रिज के पानी निकासी सुव्यवस्थित रूप से करें। गमला, फूलदान इत्यादि का पानी हर दूसरे दिन बदलना चाहिए। अपने आस-पास के जगहों को साफ-सुथरा रखें तथा जमा हुआ पानी व गंदगी पर कीटनाशक दवाओं का छिड़काव अनिवार्य रूप से करें। जमे हुए पानी पर मिट्टी का तेल जरूर डाले। मौके पर प्रधान लिपिक अतुल कुमार, बीएचएम समीर कुमार भारती, लेखापाल मुकेश कुमार सिंह, भीबीडी पर्यवेक्षक दीपक कुमार, जीएनएम लुसी कुमारी, श्वेता कुमारी, प्रशिक्षु एएनएम रूपा कुमारी, जुली कुमारी, आरती कुमारी, रुपाली गुप्ता, रिया कुमारी, जुही कुमारी, काजल कुमारी, प्रियंका कुमारी, साकेत कुमार कर्ण, शंभू चौरसिया, महंथ कुमार, कृष्णनंदन प्रसाद आदि भी उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।