Bihar Matric and Inter Compartmental Exams Conducted Amid Tight Security in Sitamarhi फिजिक्स के न्यूमेरिकल सवालों में उलझे रहे परीक्षार्थी, Sitamarhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSitamarhi NewsBihar Matric and Inter Compartmental Exams Conducted Amid Tight Security in Sitamarhi

फिजिक्स के न्यूमेरिकल सवालों में उलझे रहे परीक्षार्थी

सीतामढ़ी जिले में कड़ी चौकसी के बीच मैट्रिक और इंटर कंपार्टमेंटल परीक्षा का आयोजन हुआ। मैट्रिक परीक्षा में 688 में से 586 और इंटर में 167 में से 147 परीक्षार्थी उपस्थित रहे। फिजिक्स के सवालों में कठिनाई...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतामढ़ीSun, 4 May 2025 02:59 AM
share Share
Follow Us on
फिजिक्स के न्यूमेरिकल सवालों में उलझे रहे परीक्षार्थी

सीतामढ़ी, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिले के चार केन्द्रों पर दूसरे दिन शनिवार को कड़ी चौकसी के बीच बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की मैट्रिक व इंटर कंपार्टमेंटल सह विशेष परीक्षा जारी रही। दूसरे दिन मैट्रिक कंपार्टमेंटल परीक्षा में दोनों पाली में कुल निर्धारित 688 परीक्षार्थियों की जगह 586 परीक्षार्थी शामिल हुए। जबकि 102 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। इसी तरह इंटर कंपार्टमेंटल परीक्षा में दोनों पाली में कुल निर्धारित 167 परीक्षार्थियों में 147 परीक्षार्थी उपस्थित हुए। जबकि 20 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। मथुरा हाईस्कूल केन्द्र पर प्रथम पाली की परीक्षा देकर बाहर आये इंटर के परीक्षार्थी राजेश कुमार, संजय, अमन ने बताया कि फिजिक्स की परीक्षा में न्यूमेरिकल सवाल उलझे हुए थे, इससे बनाने में समय अधिक लगा।

कमला गर्ल्स हाईस्कूल केन्द्र पर मैट्रिक की परीक्षा देकर आए परीक्षार्थी मानव कुमार, अभिषेक कुमार ने बताया कि विज्ञान व सामाजिक विज्ञान का सवाल सिलेबस से ठीकठाक था। उधर डीईओ प्रमोद कुमार साहुने बताया कि कंपार्टमेंटल सह विशेष मैट्रिक परीक्षा में शनिवार को प्रथम पाली में विज्ञान विषय की परीक्षा आयोजित हुई। इसमें कुल निर्धारित 357 परीक्षार्थियों में 303 परीक्षार्थी शामिल हुए। जबकि 54 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। इसी तरह द्वितीय पाली में सामाजिक विज्ञान की परीक्षा हुई। इसमें कुल निर्धारित 331 परीक्षार्थियों में 283 परीक्षार्थी शामिल हुए। जबकि 48 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। इसी तरह कंपार्टमेंटल सह विशेष इंटर परीक्षा में प्रथम पाली में 155 में 136 परीक्षार्थी उपस्थित हुए। वहीं द्वितीय पाली में 12 में 11 परीक्षार्थी शामिल हुए। जिला मुख्यालय डुमरा स्थित कमला गर्ल्स हाईस्कूल व एमपी हाईस्कूल केन्द्र पर मैट्रिक कंपार्टमेंटल परीक्षा आयोजित हुई। वहीं शहर स्थित लक्ष्मी हाईस्कूल व मथुरा हाईस्कूल केन्द्र पर इंटर कंपार्टमेंटल की परीक्षा शांतिपूर्वक आयोजित हुई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।