बिहार में थानेदार कराते थे शराब-गांजा की तस्करी, गोपालगंज एसपी ने तीन एसओ को किया सस्पेंड
बिहार में थानेदार ही शराब और गांजा की तस्करी कर रहे हैं। गोपालगंज जिले के जादोपुर, कुचायकोट और विश्वंभरपुर के तीन थानाध्यक्षों को एसपी ने निलंबित कर दिया है। तीनों पर शराब और गांजे की तस्करी के आरोप लगे हैं।
गोपालगंज जिले में तस्कर से जब्त गांजा को बेच देने और रुपए लेकर शराब की तस्करी कराने के आरोप में जिले के तीन थानाध्यक्षों को एसपी ने निलंबित कर दिया है। तीनों के खिलाफ विभागीय जांच भी शुरू की गई है। यह कार्रवाई जादोपुर, कुचायकोट व विश्वंभरपुर के थानाध्यक्षों पर की गई है। एसपी अवधेश दीक्षित ने बताया कि जादोपुर थानाध्यक्ष पिंटू कुमार ने विगत 30 सितंबर की रात एक पिकअप से 250 किलोग्राम गांजा जब्त किया था। गांजा के साथ औरंगाबाद जिले के मदनपुर थाने के वरडीह गांव निवासी तस्कर जयराम यादव को गिरफ्तार किया गया था। थानाध्यक्ष ने बरामद ढाई क्विंटल गांजा की जगह केवल 70 किलो 900 ग्राम की बरामदगी दिखायी। शेष एक क्विंटल 80 किलोग्राम गांजा जादोपुर थाने क्षेत्र के बलहां गांव निवासी तस्कर रीतिक सिंह के माध्यम से कुचायकोट थाना क्षेत्र के सासामुसा के तस्कर शोएब आलम से बेच दिया।
इसकी जानकारी मिलने के बाद जब डीएसपी से जांच करायी गई तो मामला सही पाया गया। निलंबित थानाध्यक्ष से एक सप्ताह में स्पष्टीकरण मांगा गया है। इधर, कुचायकोट के थानाध्यक्ष सुनील कुमार और विश्वंभरपुर थानाध्यक्ष मनोज कुमार पर शराब तस्कर से रुपए लेकर शराब की तस्करी कराने पर कार्रवाई की गई है। शराब माफिया मुकेश यादव से रुपए लेकर दोनों शराब की तस्करी करा रहे थे।
एसपी ने बताया कि गिरफ्तार शराब तस्कर पश्चिम चंपारण जिले के नौतन थाने के भगवानपुर गांव निवासी मुकेश से पूछताछ की तो उसने रुपए देने की बात कही। उसने यह भी बताया कि विभाग द्वारा शराब बरामदगी का लक्ष्य पूरा करने के लिए उसकी निशानदेही पर शराब पकड़ी जाती थी। उसे शराब तस्करी करने की थानाध्यक्षों ने छूट दी थी। जानकारी मिलने के बाद दोनों थानाध्यक्षों से 12 अक्टूबर को 48 घंटे के भीतर स्पष्टीकरण मांगा गया था, लेकिन इन्होंने संतोषजनक उत्तर नहीं दिया।
जादोपुर थानाध्यक्ष पिंटू कुमार द्वारा तस्कर से जब्त गांजा बेचे जाने के बाद उसे गया जिले के बोधगया से बरामद किया गया। वहां की पुलिस को तस्कर बलहां टोला गांव निवासी रीतिक सिंह ने बताया कि गांजा थानाध्यक्ष से शोएब ने खरीदा था। निलंबित तीनों थानाध्यक्षों को गोपालगंज पुलिस केंद्र में योगदान का निर्देश एसपी ने दिया है।
एसपी ने बताया कि गिरफ्तार शराब तस्कर पश्चिम चंपारण जिले के नौतन थाने के भगवानपुर गांव निवासी मुकेश से पूछताछ की तो उसने रुपए देने की बात कही। उसने यह भी बताया कि विभाग द्वारा शराब बरामदगी का लक्ष्य पूरा करने के लिए उसकी निशानदेही पर शराब पकड़ी जाती थी। उसे शराब तस्करी करने की थानाध्यक्षों ने छूट दी थी। जानकारी मिलने के बाद दोनों थानाध्यक्षों से 12 अक्टूबर को 48 घंटे के भीतर स्पष्टीकरण मांगा गया था, लेकिन इन्होंने संतोषजनक उत्तर नहीं दिया।
जादोपुर थानाध्यक्ष पिंटू कुमार द्वारा तस्कर से जब्त गांजा बेचे जाने के बाद उसे गया जिले के बोधगया से बरामद किया गया। वहां की पुलिस को तस्कर बलहां टोला गांव निवासी रीतिक सिंह ने बताया कि गांजा थानाध्यक्ष से शोएब ने खरीदा था। निलंबित तीनों थानाध्यक्षों को गोपालगंज पुलिस केंद्र में योगदान का निर्देश एसपी ने दिया है।
|#+|
निलंबन के दौरान तीनों को जीवन यापन के लिए सामान्य जीवन भत्ता देने का आदेश दिया गया है। इसके पहले भी कुचायकोट के तत्कालीन थानाध्यक्ष रितेश कुमार सिंह व बैकुंठपुर के लक्ष्मी महतो पर तस्करों से जब्त शराब बेचने के मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई थी। लक्ष्मी महतो को जेल भी भेजा गया था।