Hindi Newsबिहार न्यूज़cbi will investigate kidnapping case of lalit narayan mishra college student

अब CBI सुलझाएगी करीब 2 साल से लापता छात्रा का केस, कॉलेज के लिए निकली तो आज तक नहीं पहुंची घर

मुजफ्फरपुर के सदर थाना क्षेत्र के भगवानपुर इलाके की रहने वाली 12 दिसंबर 2022 की सुबह 9 बजे अपने घर से कॉलेज के लिए निकली और इसके बाद आज तक घर नहीं लौटी है। वह मुजफ्फरपुर के एलएन मिश्रा बिजनेस कॉलेज में प्रथम वर्ष की छात्रा थी।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान, पटनाTue, 15 Oct 2024 06:52 AM
share Share

सीबीआई मुजफ्फरपुर से अगवा हुई एमबीए की छात्रा के मामले की जांच करेगी। केंद्रीय जांच एजेंसी ने इससे संबंधित मामला सोमवार को दर्ज कर लिया है। साथ ही इस मामले में पहले से मुजफ्फरपुर के सदर थाना में दर्ज एफआईआर को टेकओवर भी कर लिया है। इस मामले में फिलहाल किसी को अभियुक्त नहीं बनाया गया है। पूरे मामले की तफ्तीश सीबीआई के स्तर से शुरू कर दी गई है। सीबीआई ने यह मामला हाईकोर्ट के आदेश के बाद दर्ज किया है। छात्रा के पिता ने हाईकोर्ट में इस मामले को लेकर केस किया था, जिसकी सुनवाई करते हुए 20 सितंबर 2024 को हाईकोर्ट ने पूरे मामले की जांच सीबीआई से कराने का आदेश दिया था।

मुजफ्फरपुर के सदर थाना क्षेत्र के भगवानपुर इलाके की रहने वाली 12 दिसंबर 2022 की सुबह 9 बजे अपने घर से कॉलेज के लिए निकली और इसके बाद आज तक घर नहीं लौटी है। वह मुजफ्फरपुर के एलएन मिश्रा बिजनेस कॉलेज में प्रथम वर्ष की छात्रा थी। वह अपने नाना के साथ रहती थी। इस घटना के बाद उसके परिजनों ने स्थानीय थाना में एफआईआर दर्ज कराई। पुलिस के स्तर पर लाख छानबीन के बाद भी जब लड़की का कोई सुराग नहीं मिला तो उनके परिजनों ने हाईकोर्ट में याचिका दायर करते हुए पूरे मामले की जांच सीबीआई से कराने का आग्रह किया था।

अगला लेखऐप पर पढ़ें