Hindi Newsबिहार न्यूज़Sensation due to double murder in Chhapra shot dead Dead bodies of Mashrak youth found in Jalalpur

छपरा में डबल मर्डर से सनसनी, गोली मारकर हत्या; मशरक के युवकों की जलालपुर में मिली लाश

  • जुए के धंधे को लेकर हुए विवाद में प्रारम्भिक तौर पर हत्या का मामला आ रहा सामने। शनिवार को सुबह टहलने निकले लोगों ने दोनों शवों को देख कर पुलिस को दी सूचना। मौके पर पहुंच कर पुलिस छानबीन कर रही है। मौके से एक बाइक और दो मोबाइल बरामद किए गये हैं।

Sudhir Kumar लाइव हिन्दुस्तानSat, 1 March 2025 09:31 AM
share Share
Follow Us on
छपरा में डबल मर्डर से सनसनी, गोली मारकर हत्या; मशरक के युवकों की जलालपुर में मिली लाश

बिहार सारण में डबल मर्डर से सनसनी मच गयी है। जलालपुर थाना क्षेत्र के मकनपुर गांव में शुक्रवार की रात बाइक सवार दो युवकों की गोली मार कर हत्या। दोनों युवक मशरक के हैं रहने वाले। जुए के धंधे को लेकर हुए विवाद में प्रारम्भिक तौर पर हत्या का मामला आ रहा सामने। शनिवार को सुबह टहलने निकले लोगों ने दोनों शवों को देख कर पुलिस को दी सूचना। मौके पर पहुंच कर पुलिस छानबीन कर रही है। मौके से एक बाइक और दो मोबाइल बरामद किए गये हैं। मृतकों अशरफ और फारुख के रूप में की गयी है जो मशरक थाना इलाके के कवलपुरा गांव के रहने वाले थे। पुलिस हत्या कांड की पूरी तफ्तीश में जुट गई है।

जलालपुर थाना क्षेत्र के मकनपुरा गांव के पास शुक्रवार की रात में दो युवकों की गोली मार कर हत्या कर दी गई। दोनों मृत युवक मशरक थाना क्षेत्र के कवलपुरा गांव के ईद मोहम्मद का पुत्र फारुक पिता ईद महमद तथा सकारीद मोहम्मद का पुत्र असरफ बताया गया है। दोनों की उम्र 25 वर्ष के आसपास बताई गई है। शनिवार की सुबह शौच के लिए गए ग्रामीणों ने शव को देखा तथा शोर मचाया। साथ ही पुलिस को सूचना दी। एक साथ दो शव मिलने की सूचना मिलते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस ने घटना स्थल से एक बाइक, मोबाइल एवं कोट बरामद किया है।

ये भी पढ़ें:मुजफ्फरपुर जेल की सुरक्षा पर खतरा? सिक्योरिटी ऑडिट की चौंकाने वाली रिपोर्ट

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार एक युवक के सिर में गोली मार कर तथा दूसरे का दोनों हाथ पीछे बांध कर सीने में गोली मारी गई है। पुलिस ने परिजनों को घटना की सूचना देने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल छपरा में भेज दिया है। इधर घटना की सूचना के बाद एसडीपीओ एकमा राजकुमार सिंह, इंस्पेक्टर किरण शंकर व अन्य पुलिस पदाधिकारी घटना स्थल पर पहुंच कर मामले की जांच कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें:रेलवे में फर्जी नौकरी का सरगना मोतिहारी का छात्र नेता, एक महिला की भी तलाश
अगला लेखऐप पर पढ़ें