Hindi Newsबिहार न्यूज़If Nishant does not come JDU will finish after Nitish Gopal Mandal claims no face after CM

निशांत नहीं आए तो नीतीश के बाद JDU समाप्त हो जाएगी, गोपाल मंडल का दावा- CM के बाद कोई चेहरा नहीं

  • गोपाल मंडल ने कहा है कि निशांत को पॉलिटिक्स में लाना बहुत आवश्यक है क्योंकि नीतीश कुमार के बाद वही पार्टी को संभालेंगे। यह भी कहा कि ऐसा नहीं हुआ तो पार्टी समाप्त हो जाएगी।

Sudhir Kumar लाइव हिन्दुस्तानThu, 27 Feb 2025 05:05 PM
share Share
Follow Us on
निशांत नहीं आए तो नीतीश के बाद JDU समाप्त हो जाएगी, गोपाल मंडल का दावा- CM के बाद कोई चेहरा नहीं

जनता दल यूनाइटेड के गोपालपुर विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल ने सीएम नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार को लेकर बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा है कि निशांत को पॉलिटिक्स में लाना बहुत आवश्यक है क्योंकि नीतीश कुमार के बाद वही पार्टी को संभालेंगे। यह भी कहा कि ऐसा नहीं हुआ तो पार्टी समाप्त हो जाएगी। नीतीश कुमार नहीं चाहते कि उनके परिवार का कोई सदस्य राजनीति में नहीं आए लेकिन हम लोग लगे हुए हैं। पुराने दिनों को याद करते हुए गोपाल मंडल ने कहा कि बार बार कहने पर भी नीतीश कुमार अपने बड़े भाई सतीष कुमार को एमएलसी नहीं बनाया।

बिहार चुनावी मोड में है और इसी बीच नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार को राजनीति में लाने पर सियासी घमासान मचा है। तेजस्वी यादव और जीतनराम मांझी के बाद जेडीयू ने भी फिल्डिंग शुरू कर दिया है। बीजेपी का कहना है कि निशांत के पॉलिटिक्स में आने या नहीं आने का फैसला उन्हें और नीतीश कुमार को लेना है। जबकि जेडीयू के बड़बोले विधायक ने इस प्रकरण में बड़ा बयान दे दिया है। गोपाल मंडल ने कहा है कि इस जेडीयू के बड़े नेताओं में यह चर्चा है कि इस बार तो नीतीश कुमार के चेहरे पर काम चल जाएगा। लेकिन उसके बाद क्या होगा।

ये भी पढ़ें:नीतीश कुमार को सीएम फेस घोषित करें, निशांत ने तेज प्रताप के ऑफर का भी दिया जवाब

पुराने दिनों को याद करते हुए गोपाल मंडल ने कहा कि नीतीश कुमार की सोच है कि उनके परिवार का कोई भी राजनीति में नहीं आए। बताया कि पहले उनके घर जाते थे तो उनके बडे भाई सतीष कुमार से मुलाकात होती थी। हम लोगों ने कहा कि बड़े भाई को एमएलसी बना दीजिए पेंशन भोगी हो जाएंगे। लेकिन नीतीश कुमार ने नहीं बनाया। जब मैंने अपने बेटे सतीष के लिए टिकट मांगा तो मना कर दिया।

ये भी पढ़ें:बेटे निशांत के राजनीति में एंट्री का फैसला खुद नीतीश कुमार लेंगे: जेडीयू मंत्री

गोपाल मंडल ने कहा कि निशांत कुमार को पार्टी में लाया जाए। वे आते हैं तो कोई विरोध नहीं करेगा। हमलोगों को एक ऐसा लीडर चाहिए। वे बिहार को चला लेंगें। जब राबड़ी देवी ने सरकार चला लिया तो निशांत को इंजीनियर हैं। हमलोग भी उनको सहयोग करेंगे। जदयू को संभालने वाला नीतीश कुमार के अलावा कोई चेहरा नहीं है। निशांत राजनीति में नहीं आना चाहते लेकिन हमलोग लगे हुए हैं। वे आएंगे और नीतीश की गद्दी को संभाल लेंगे।

ये भी पढ़ें:VIDEO: निशांत को RJD ज्वाइन कर लेना चाहिए, तेज प्रताप यादव ने दी सलाह

दरअसल नीतीश कुमार के सामने सबसे बड़ी समस्या यह है कि वे लालू प्रसाद को उनकी परिवारवादी राजनीति के लिए हमेशा से कोसते रहे हैं। इसलिए निशांत की राजनीति में एंट्री नीतीश कुमार के लिए बड़ी चुनौती है। इसी वजह से एंट्री के सवाल को निशांत टाल देते हैं और नीतीश कुमार ने इसपर कोई बयान नहीं दिया है। हालांकि निशांत को लाने के लिए पिछले दिनों पटना में जदयू कार्यालय पर होर्डिंग लगाई गयी जिसे लेकर कोई बयान नहीं आया है।

ये भी पढ़ें:निशांत आते हैं तो जदयू बच जाएगी, नीतीश के बेटे के बहाने तेजस्वी ने BJP को लपेटा
अगला लेखऐप पर पढ़ें