जोधपुर एक्सप्रेस के यात्री से चुराये गए सामान के साथ एक गिरफ्तार
गिरफ्तार आरोपित पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग जिले के सिल्लीगुड़ी थाना क्षेत्र के मिलन पल्ली का है रहनेवाला

डेहरी, एक संवाददाता। एक्सप्रेस ट्रेन से चोरी करने वाले एक आरोपित को चोरी के सामान के साथ आरपीएफ की टीम ने गिरफ्तार की है। इस संबंध में आरपीएफ इंस्पेक्टर रामविलास राम ने बताया कि रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट डेहरी के उप निरीक्षक मनोज कुमार, प्रधान आरक्षी बीबी मिश्रा, प्रधान आरक्षी ब्रज भूषण मिश्रा,आरक्षी उमेश कुमार सिंह,आरक्षी अखिलेश कुमार सिंह,आरक्षी पवन कुमार सिंह, अपराध आसूचना शाखा गया के निरीक्षक चंदन कुमार, सहायक उप निरीक्षक अनिल कुमार चौधरी,आरक्षी दीपक कुमार ओझा व अपराध नियंत्रण व खोजी दल गया-2 के उप निरीक्षक जावेद इकवाल, प्रधान आरक्षी अमित कुमार की संयुक्त टीम द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर स्टेशन परिसर से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया।
बताया कि गिरफ्तार पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग जिले के सिल्लीगुड़ी थाना क्षेत्र के मिलन पल्ली निवासी अमित अग्रवाल के पास मिले सामानों की पुलिस ने जांच की। जांच में उसके पास से एचपी कंपनी की लैपटॉप चार्जर सहित, एक सोने की चेन, दो एंड्रॉयड मोबाइल साथ चार्जर, एक बोट कंपनी का हेडफोन, 8850 रुपए नगद के अलावे कपड़े बरामद किये गये। पूछने पर बताया कि ये सभी मोबाइल, सामान व नगद रुपए हावड़ा जोधपुर एक्सप्रेस के एक यात्री से चुराये हैं। कागजी कार्रवाई पूरी करने के बाद आरोपित को राजकीय रेल पुलिस के हवाले किया गया। जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।