बाइक की डिक्की तोड़ ढाई लाख लेकर फरार, पीछा करने पर की फायरिंग
सासाराम, हिन्दुस्तान संवाददाताकासी कर बाइक से घर लौट रहे थे। बदमाश बैंक से किसान का पीछा करते हुए डंड़वाडीह मोड़ तक पहुंच गये। वे डंड़वाडीह मोड

सासाराम, हिन्दुस्तान संवाददाता बड्डी थाना क्षेत्र के डंड़वाडीह मोड़ के समीप बदमाशों ने बाइक की डिक्की तोड़कर ढाई लाख रुपए लेकर फरार हो गए। पीछा कर रहे उनके पुत्र पर बदमाशों ने हवाई फायरिंग भी की। घटना शुक्रवार शाम की बतायी जाती है। बताया जाता है कि किसान बड्डी थाना क्षेत्र के कालाशहर निवासी कोमल सिंह एसबीआई मुख्य शाखा सासाराम से खेती कार्य के लिए ढाई लाख रुपए निकासी कर बाइक से घर लौट रहे थे। बदमाश बैंक से किसान का पीछा करते हुए डंड़वाडीह मोड़ तक पहुंच गये। वे डंड़वाडीह मोड पर बाइक खड़ी कर पान खाने लगे। लौटे तो देखे कि बाइक की डिक्की टूटी हुई है और रुपए से भरा बैग गायब है।
उन्होंने इसकी सूचना अपने पुत्र को दी। इस पर पुत्र बैरिस्टर सिंह स्कार्पियो से मौके पर पहुंचे। नहर के रास्ते सासाराम की ओर भाग रहे बदमाशों का पीछा करने लगे। बताया कि पीछा करने के दौरान बदमाशों द्वारा हवा में दो फायर किये गये। इस कारण पीछा करना छोड़ दिया। घटना की सूचना पुलिस को दी। हालांकि एफआईआर में गोलीबारी का जिक्र नहीं है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।