बीस सूत्री की बैठक से अनुपस्थित पदाधिकारियों को शो-कॉज
(पेज चार)का निर्णय लिया गया। वहीं बैठक से अनुपस्थित अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। कहा संतोषजनक जवाब नहीं

नोखा, एक संवाददाता। प्रखंड बीस सूत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति की बैठक सोमवार को प्रखंड सभागार में हुई। अध्यक्षता समिति अध्यक्ष रुपेश कुमार चंद्रवंशी ने की। बैठक में योजनाओं की विभागवार समीक्षा की गई। बैठक में जनवितरण प्रणाली, शिक्षा विभाग, कृषि विभाग, आईसीडीएस, मनरेगा आदि में अनियमितता की शिकायतें की गई। निर्णय लिया गया कि भौतिक जांच में दोषी पाए जाने पर कार्रवाई करने की अनुशंसा की जाएगी। बैठक में सभा कक्ष आमलोगों के लिए खोलने का निर्णय लिया गया। वहीं बैठक से अनुपस्थित अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। कहा संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर बीडीओ से कार्रवाई के लिए कहा गया। बैठक में बिजली बोर्ड के कनीय अभियंता पर मोबाइल रिसिव नहीं करने का आरोप लगाया गया। जिस पर अध्यक्ष द्वारा बीडीओ से कार्रवाई करने को कहा गया। वहीं सभी योजनाओं का प्रतिवेदन अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व सदस्यों को उपलब्ध कराने के लिए निर्देशित किया गया। बैठक में उपाध्यक्ष मनोज चंदेल, बीडीओ अतुल गुप्ता, सीओ मधुसूदन चौरसिया, सदस्य चौधरी माखन प्रसाद सिंह, जीतेन्द्र कुमार राम, बिनोद सिंह,आफताब आलम, बिंदेलाल कुशवाहा,सीमा कुशवाहा, तेज नारायण सिंह, रमेश शर्मा,मनोज कुमार गुप्ता, उमेश चौहान,रामजी पासवान,सुजीत कुमार,सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रबंधक मुकेश कुमार आदि थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।