प्रखंड स्तरीय कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति की बैठक आयोजित
संझौली, एक संवाददाता।ठक की अध्यक्षता बीडीओ प्रभा कुमारी ने की। उन्होंने बीस सूत्री कार्यक्रम के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह कार्यक्रम

संझौली, एक संवाददाता। शुक्रवार को प्रखंड मुख्यालय में बीस सूत्री कार्यालय का विधिवत शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर प्रखंडस्तरीय कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक भी की गई। जिसमें विभिन्न विभागों के अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों ने भाग लिया। बैठक की अध्यक्षता बीडीओ प्रभा कुमारी ने की। उन्होंने बीस सूत्री कार्यक्रम के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह कार्यक्रम आम जनता के सामाजिक-आर्थिक विकास से जुड़ा है। इसके प्रभावी कार्यान्वयन से ही अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाया जा सकता है। बैठक में शिक्षा, स्वास्थ्य, महिला सशक्तिकरण, ग्रामीण रोजगार, स्वच्छता, कृषि, और सार्वजनिक वितरण प्रणाली जैसे विषयों पर विस्तृत चर्चा की गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।