बथनाहा श्मशान को लेकर डीएम से मिले पूर्व मंत्री
मुजफ्फरपुर में कांटी के बथनाहा श्मशान भूमि विवाद को लेकर पूर्व मंत्री अजीत कुमार के नेतृत्व में स्थानीय लोगों का प्रतिनिधिमंडल डीएम से मिला। उन्होंने 100 वर्षों से दाह संस्कार के लिए उपयोग की जा रही...

मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। कांटी के बथनाहा श्मशान के मामले को लेकर मंगलवार को स्थानीय लोगों का एक प्रतिनिधिमंडल पूर्व मंत्री व भाजपा के वरीय नेता अजीत कुमार के नेतृत्व में डीएम सुब्रत कुमार सेन से मिला और उन्हें ज्ञापन सौंपा। डीएम को बताया गया कि बथनाहा श्मशान में विगत 100 वर्षों से अधिक से चार पंचायत के लोगों द्वारा दाह संस्कार का काम किया जाता है। बीते दिन उक्त श्मशान की जमीन पर कांटी के अंचलाधिकारी ने नियम के खिलाफ पंचायत वासियों की सहमति प्राप्त किए बिना पंचायत भवन बनाने के लिए एनओसी दे दी है। जिलाधिकारी ने तत्काल भूमि सुधार उप समाहर्ता एवं अन्य सक्षम अधिकारी को स्थल पर भेजकर जांच कराने का आश्वासन दिया।
पूर्व मंत्री अजीत कुमार ने कहा कि डीएम ने हमारी बातों को गंभीरता से सुना। श्मशान के मामले पर गंभीरतापूर्वक विचार करने का आश्वासन दिया है। उन्होंने यह भी कहा कि जबतक प्रशासन श्मशान के लिए जमीन उपलब्ध नहीं कराएगा, तब तक वहां कोई नया निर्माण नहीं होगा। डीएम से मिलने गए प्रतिनिधिमंडल में मुखिया इंद्र मोहन झा, पूर्व मुखिया परशुराम झा, शिवजी ओझा, अवधेश पंडित, मदन महतो, राजेश महतो, अखिलेश महतो, संजीत महतो, आनंदी साह, विपिन रजक, रोशन कुमार शाह, लालू महतो, रंजीत महतो, जगन्नाथ साह, आनंदी साह, जितेंद्र कुमार आदि प्रमुख रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।