Jogbani Zenith Public School Students Excel in CBSE Class 10th and 12th Exams जेनिथ पब्लिक स्कूल का भी रहा बेहतर प्रदर्शन, Araria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsAraria NewsJogbani Zenith Public School Students Excel in CBSE Class 10th and 12th Exams

जेनिथ पब्लिक स्कूल का भी रहा बेहतर प्रदर्शन

जोगबनी हि प्र जेनिथ पब्लिक स्कूल जोगबनी के छात्र छात्राओं ने सीबीएसई द्वारा जारी

Newswrap हिन्दुस्तान, अररियाWed, 14 May 2025 12:39 AM
share Share
Follow Us on
जेनिथ पब्लिक स्कूल का भी रहा बेहतर प्रदर्शन

जोगबनी हि प्र जेनिथ पब्लिक स्कूल जोगबनी के छात्र छात्राओं ने सीबीएसई द्वारा जारी 12वीं और 10वीं में बेहतर प्रदर्शन किया है। यहां के शत प्रतिशत बच्चो ने प्रथम सफलता हासिल की है । 12वीं विज्ञान विभाग मे ओम विराजी ने 81%, ख़ुशी शेखर ने 80.4 %, स्नेहा प्रिया ने 77.8%, कोमल गुप्ता ने 77.4%, आशु कुमार ने 75.4% दानिस कमर ने 73% ने तथा वाणिज्य विभाग मे ओम भगत ने 87.6% और पायल गुप्ता ने 71.2% हासिल किया। वर्ग 10वीं में गंधर्व कुमार सेतु 95.8%, रिशांत राज 94.6%, अमन सिंह 93.8%, अभिनव आनंद 92.2%, डोली अग्रवाल 89.2%, ऋतिक सिन्हा 88.4%, साक्षी कुमारी 87.6%, अजित कुमार झा 85.6%, रौशनी कुमारी 85.4%, अंकित कुमार 84.8%, अदिति कुमारी 80.4%, आँचल कुमारी 80.4% अर्श राज 80%, प्रियांशु दास 81.4 अंक लाया।

इसके अलावा सभी 108 बच्चो मे सभी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया और अपने स्कूल और माता पिता का नाम रौशन किया। इस अवसर पर स्कूल की प्रिंसिपल कविता खान ने सभी बच्चो और शिक्षकों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।