Hindi Newsबिहार न्यूज़Samrat Choudhary says 13 lakh people to get jobs or employment in new year wish

2025 में 13 लाख लोगों के जीवन में खुशहाली आएगी; नए साल की बधाई में सम्राट चौधरी के बड़े संकेत

  • भारतीय जनता पार्टी के नेता और बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने नए साल पर अपने बधाई संदेश में कहा है कि नए साल में 13 लाख लोगों के जीवन में खुशहाली अवश्य आएगी।

Ritesh Verma लाइव हिन्दुस्तान, पटनाTue, 31 Dec 2024 08:04 PM
share Share
Follow Us on

बिहार में अक्टूबर-नवंबर में विधानसभा चुनाव 2025 से पहले सरकारी नौकरी और रोजगार की बरसात होने वाली है। भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेता और नीतीश कुमार सरकार में डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने नए साल के मौके पर बधाई संदेश में कहा है कि नए साल में 10 लोगों को रोजगार और तीन लोगों को सरकारी नौकरी मिलने से 2025 में लगभग 13 लाख लोगों के जीवन में अवश्य खुशहाली आएगी। सम्राट चौधरी ने बिहार की जनता को नव वर्ष की बधाई दी और सबके लिए स्वस्थ, सक्रिय और सुखमय जीवन की कामना की। याद दिला दें कि सीएम नीतीश कुमार के महागठबंधन छोड़कर बीजेपी के साथ आने के बाद से राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) नेता तेजस्वी यादव और सरकार के बीच नौकरी देने का श्रेय लेने की लड़ाई चल रही है।

नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) ने रविवार को सोशल मीडिया पर नीतीश का पोस्टर लगाकर बताया था कि 2020 से 2025 के बीच सात निश्चय पार्ट-2 के तहत 10 लाख सरकारी नौकरी देने के लक्ष्य के विरुद्ध 9,06,000 लोगों को जॉब दिया जा चुका है। इस पोस्टर में इसी दौरान 10 लाख रोजगार के टारगेट के मुकाबले 24 लाख लोगों को रोजगार देने का दावा है।

स्वास्थ्य विभाग में 2025 नौकरी वाला साल होगा

मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग के सभागार में स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय की अध्यक्षता में उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक के बाद स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि 2025 स्वास्थ्य विभाग में नौकरी वाला साल होगा। विभाग में मानव संसाधन की कमी को दूर करने के लिए बड़ी संख्या में विभिन्न पदों पर नियुक्तियां की जाएगी। मंगल पांडेय ने बताया कि नए साल में पीएमसीएच में बन रहे नए भवन के पहले फेज का उद्घाटन होगा। साथ ही, राज्य में 800 छोटे-बड़े नए अस्पताल भवनों का भी उद्घाटन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि नए साल में स्वास्थ्य सुविधाओं को जनता तक सुलभ तरीके से पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है।

ये भी पढ़ें:सरकार ने BPSC मसले से पल्ला झाड़ा; नीतीश से मिले सम्राट, बोले- आयोग को फ्री हैंड
ये भी पढ़ें:2025 चुनाव तक 12 लाख को दी जायेगी सरकारी
ये भी पढ़ें:एनडीए में कोई भ्रम नहीं, बिहार चुनाव में नीतीश के नेतृत्व पर क्या बोले सम्राट
ये भी पढ़ें:लालू का 15 साल बिहार की जनता ने देखा है, तेजस्वी के माई बहन मान स्कीम पर सम्राट
अगला लेखऐप पर पढ़ें