2025 चुनाव तक 12 लाख युवाओं को दी जायेगी सरकारी नौकरी: सम्राट चौधरी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन कल्याण योजनाओं की चर्चा घोड़ासहन प्रखंड के भेलवा में हुई, जहाँ उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने 151 दांपत्य जोड़ों को उपहार वितरित किए। उन्होंने कहा कि रक्सौल एयरपोर्ट के...
घोड़ासहन, निज प्रतिनिधि। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का एक एक पल देश के लिए समर्पित है। उनके द्वारा लागू की गयी जन कल्याण व विकास की सभी योजनायें देश को नई दिशा दे रही है। ढाका विधायक पवन जयसवाल के सौजन्य से विगत फरवरी माह में एक विवाह ऐसा भी कार्यक्रम के तहत दाम्पत्य सूत्र में बंधे 151 जोड़ों को दोंगा की रस्म व उपहार प्रदान करने के लिए घोड़ासहन प्रखंड के भेलवा आईटीआई के मैदान में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सम्बोधित करते उप मुख्य मंत्री सम्राट चौधरी ने उक्त बातें कहीं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्य मंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में वर्ष 2047 तक विकसित भारत का जो सपना देखा गया है वह पीएम की विकास व कल्याण योजनाओं के माध्यम से अवश्य ही पूरा होगा। अब चम्पारण के लोगों को हवाई यात्रा कर बाहर जाने के लिए कहीं और जाने की आवश्यकता नहीं होगी बल्कि वे रक्सौल से अपनी यात्रा प्रारम्भ करेंगे। रक्सौल एयर पोर्ट का निर्माण कार्य शीघ्र पूरा किया जायेगा। श्री चौधरी ने कहा कि उत्तरप्रदेश के लोगों ने भगवान राम को टेंट से निकाल कर 400 वषोंर् के लम्बे इंतजार के बाद भव्य राम मंदिर में स्थापित कर दिया। इसी प्रकार बिहार में सीतामढ़ी में भव्य सीता माता मंदिर व बाल्मिकीनगर में लवव कुश की प्रतिमा को स्थापित किया जायेगा। उप मुख्मंत्री ने कहा कि सीएम के दौरे के समय इस क्षेत्र के लोगों की मांग पर घोड़ासहन-चिरैया भाया भेलवा सड़क के जीर्णोद्धार का निर्णय लिया गया है,उसे शीघ्र पूरा किया जायेगा। उन्होंने दावा किया कि 2025 के चुनाव के पूर्व वे दस नहीं बल्कि 12 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी देने के बाद ही वोट मांगने आयेंगे। इसके पूर्व उप मुख्यमंत्री ने अन्य मंत्रियों व विधायकों के साथ रेडियो पर प्रधानमंत्री के मन की बात मंच पर ही सुनी। समारोह को सम्बोधित करते बिहार सरकार के मंत्री कृष्णंदन पासवान,केदार गुप्ता,राणा रणधीर सिंह,संतोष सिंह,जनक राम,विधायक प्रमोद कुमार,प्रमोद कुमार सिन्हा,शालिनी मिश्रा,लालबाबू गुप्ता,श्यामबाबू यादव,पूर्व एमएलसी बब्लू गुप्ता आदि ने अपने सम्बोधन में ढाका विधायक पवनद जयसवाल के इस पहल को ऐतिहासिक बताते इसकी भरपूर सराहना की।
उप मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर हुआ खराब
घोड़ासहन, निज प्रतिनिधि। घोड़ासहन प्रखंड के भेलवा में ढाका विधायक पवन जयसवाल के सौजन्य से एक विवाह ऐसा भी के तहत वैवाहिक सूत्र बंधन में बंधे 151 जोड़ों के बीच उपहार वितरण कार्यक्रम में पहुंचे उपमुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर में तकनीकी खराबी आ गयी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार समारोह स्थल पर लैंड करने के पूर्व क्षेत्र में अक्सर लगाया जाने वाला हवाई चक्कर भी नहीं लगाया तथा आपातकालीन लैंडिंग की तरह हेलीकॉप्टर सीधे जमीन पर उतर गया। कार्यक्रम के बाद उप मुख्यमंत्री की वापसी के लिए उड़ान भरने के पहले ही हेलीकॉप्टर की तकनीकी खराबी सामने आ गयी । प्रशासन के द्वारा उन्हें सड़क मार्ग से पटना ले जाने की व्यवस्था की गयी। बताते हैं कि हेलीकॉप्टर के उतरते समय भी उसके पंखों के घूमने पर आवाजें आ रही थीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।