Hindi Newsबिहार न्यूज़Samrat Chaudhary will present the budget of Nitish government on March 3 budget session will start from February 28

नीतीश सरकार का बजट 3 मार्च को पेश करेंगे सम्राट चौधरी, 28 फरवरी से बजट सत्र की शुरूआत

बिहार का बजट सत्र 28 फरवरी से शुरू होगा। जो 28 मार्च तक चलेगा। 3 मार्च को डिप्टी सीएम सह वित्त मंत्री सम्राट चौधरी बजट पेश करेंगे। जानकारी के मुताबिक वित्तीय वर्ष 2025-25 का का बजट 3 लाख करोड़ के पार जा सकता है। जो बीते वित्तीय वर्ष 2024-25 के मुकाबले 8 फीसदी तक ज्यादा हो सकता है

sandeep लाइव हिन्दुस्तानMon, 10 Feb 2025 09:12 PM
share Share
Follow Us on
नीतीश सरकार का बजट 3 मार्च को पेश करेंगे सम्राट चौधरी, 28 फरवरी से बजट सत्र की शुरूआत

बिहार सरकार का वित्तीय वर्ष 2025-26 का बजट तीन मार्च को पेश होगा। विधान सभा का बजट सत्र 28 फरवरी से प्रारंभ होगा और 28 मार्च तक चलेगा। सत्र के दौरान कुल 20 बैठकें होगी। मंत्रिमंडल से विधानमंडल के बजट सत्र की स्वीकृति के बाद इस संबंध में आदेश जारी कर दिया गया है। इससे पहले 4 जनवरी को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई राज्य मंत्रिपरिषद की बैठक में विधानमंडल के बजट सत्र की तारीख पर मुहर लगी थी।

बजट सत्र के पहले दिन राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान विस्तारित भवन के सेंट्रल हॉल में दोनों सदनों विधानसभा और विधानपरिषद के सदस्यों के संयुक्त सत्र को संबोधित करेंगे। वे एनडीए सरकार की भावी योजनाओं और अब तक राज्य में किये गये विकास कार्यों के साथ चल रही योजनाओं की विस्तार से जानकारी देंगे। इसी दिन आर्थिक सर्वेक्षण भी पेश होगा।

ये भी पढ़ें:3 लाख करोड़ पार होगा बिहार का बजट, केंद्र से डेढ़ लाख करोड़ की टैक्स हिस्सेदारी
ये भी पढ़ें:जितना बिहार का बजट, दो दिन के बिजनेस कनेक्ट में उससे आधे के निवेश का करार
ये भी पढ़ें:बिहार का बजट 3.31 लाख करोड़ पार, नौ महीने में नीतीश का दूसरा अनुपूरक

जानकारी के मुताबिक 2025-25 का का बजट 3 लाख करोड़ के पार जा सकता है। जो बीते वित्तीय वर्ष 2024-25 के मुकाबले 8 फीसदी तक ज्यादा हो सकता है। जो कृषि, बुनियादी ढांचे के विकास, शिक्षा, स्वास्थ्य और ग्रामीण विकास और सड़कों जैसे प्रमुख क्षेत्रों पर ध्यान होने की संभावना है। सूत्रों के मुताबिक राज्य का बजट 3 लाख करोड़ रुपये से अधिक हो सकता है, जो वित्तीय वर्ष 2024-25 के मौजूदा बजट 2.79 लाख करोड़ से 7 से 8 प्रतिशत अधिक होगा।

अगला लेखऐप पर पढ़ें