Hindi Newsबिहार न्यूज़Nitish Government presents second supplementary budget of 26086 corores second anupoorak in nine months

बिहार का बजट 3.31 लाख करोड़ के पार, नौ महीने में नीतीश सरकार का दूसरा अनुपूरक 26086 करोड़ का

बिहार में नीतीश कुमार की सरकार ने विधान मंडल के शीतकालीन सत्र के पहले दिन 26086 करोड़ का रुपए का दूसरा अनुपूरक बजट पेश किया है। मॉनसून सत्र में भी सरकार ने 43774 करोड़ का अनुपूरक पेश किया था।

Ritesh Verma लाइव हिन्दुस्तान, पटनाMon, 6 Nov 2023 01:48 PM
share Share
Follow Us on

बिहार सरकार का 2023-24 का कुल बजट 3.31 लाख करोड़ को पार कर गया है। बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र के पहले दिन नीतीश कुमार की सरकार ने 26086 करोड़ रुपए का अनुपूरक बजट पेश कर दिया है। नौ महीने में महागठबंधन सरकार का ये दूसरा अनुपूरक बजट है। इससे पहले मॉनसून सत्र के दौरान भी सरकार ने 43774 करोड़ रुपए का अनुपूरक बजट पेश किया था। राज्य के वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी ने 28 फरवरी को 2.61 लाख करोड़ (261885 करोड़) का पेश किया था। विधान मंडल के मॉनसून सत्र के दौरान 10 जुलाई को चौधरी ने 43774 करोड़ का पहला अनुपूरक बजट पेश किया था।

वित्त एवं वाणिज्य कर मंत्री विजय कुमार चौधरी ने सोमवार को सरकार की द्वितीय अनुपूरक व्यय विवरणी की प्रति को सदन में पेश किया। इसके साथ ही चौधरी ने बिहार राज्य माल एवं सेवा कर विधेयक 2023 को भी पेश किया। सदन की कार्यवाही शोक संवेदना के बाद मंगलवार के लिए स्थगित कर दी गयी है। बिहार विधान परिषद की कार्यमंत्रणा समिति की बैठक में 7 नवंबर को जातीय गणना का प्रतिवेदन सदन में पेश करने का निर्णय लिया गया है। 

विधान परिषद सभापति देवेशचंद्र ठाकुर की अध्यक्षता में सोमवार को समिति की बैठक हुई जिसमें भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष व विधान पार्षद सम्राट चौधरी ने डिबेट की मांग की। इस पर वित्त मंत्री विजय चौधरी ने कहा कि सरकार सदस्यों की राय का संज्ञान लेगी। विधानसभा में भी जातीय गणना की रिपोर्ट मंगलवार को ही पेश की जाएगी। विधानसभा कार्यमंत्रणा समिति की बैठक में इस पर फैसला लिया गया है।

बिहार विधान परिषद के सभापति देवेशचंद्र ठाकुर ने 5 दिवसीय सत्र के दौरान सदन के संचालन में सदस्यों से सहयोग की अपेक्षा की। ठाकुर ने विश्वास जताया कि सत्र के दौरान सदस्य राज्यहित एवं विकास से जुड़े अधिक से अधिक विषयों पर सार्थक विमर्श करेंगे। उन्होंने अपने संबोधन में बिहार के चतुर्थ कृषि रोड मैप, मुख्यमंत्री के हाथों नवचयनित शिक्षकों को नियुक्ति पत्र देने सहित अन्य विषयों की चर्चा की। उन्होंने कहा कि पैरा एशियन गेम्स 2023 में बिहार के लाल शैलेश कुमार द्वारा ऊंची कूद स्पर्धा में भारत के लिए स्वर्ण पदक जीतने पर पूरा देश गौरवान्वित हुआ है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें