Hindi Newsबिहार न्यूज़Bihar budget will be Rs 3 lakh crore 8 percent more than last financial year

बिहार का बजट 3 लाख करोड़ के पार जाएगा, केंद्र से मिल रही है डेढ़ लाख करोड़ की टैक्स हिस्सेदारी

सूत्रों के मुताबिक राज्य का बजट 3 लाख करोड़ रुपये से अधिक हो सकता है, जो वित्तीय वर्ष 2024-25 के मौजूदा बजट 2.79 लाख करोड़ से 7 से 8 प्रतिशत अधिक होगा। केंद्र की घोषणाओं से राज्य के विकास को गति मिलेगी।

sandeep हिन्दुस्तान, अनिरबन गुहा राय, पटनाTue, 4 Feb 2025 11:01 PM
share Share
Follow Us on
बिहार का बजट 3 लाख करोड़ के पार जाएगा, केंद्र से मिल रही है डेढ़ लाख करोड़ की टैक्स हिस्सेदारी

बिहार विधानसभा का बजट सत्र 28 फरवरी से शुरू होगा। इस बार का बजट 3 लाख करोड़ के पार जा सकता है। जो बीते वित्तीय वर्ष 2024-25 के मुकाबले 8 फीसदी तक ज्यादा हो सकता है। केंद्रीय बजट में राज्य के लिए की गई घोषणा से बिहार के बजट को बढ़ावा मिलने वाला है। जिसमें केंद्रीय करों में राज्य की हिस्सेदारी के तौर पर 1.43 लाख करोड़ मिलेंगे। जिससे राज्य में बुनियादी ढांचे की परियोजनाओं को केंद्र की घोषणा से गति मिलेगी। राज्य के बजट में केंद्रीय योजनाओं की झलक साफ दिखेगी। ये बात डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कही।

उपमुख्यमंत्री ने कहा केंद्र की ओर से राज्यों के लिए 50 वर्षों के लिए ब्याज मुक्त ऋण के रूप में 1.50 लाख करोड़ रुपये का प्रावधान करने से बिहार के बुनियादी ढांचे के विकास के लिए 15000 करोड़ की मदद मिलेगी। उन्होंने केंद्रीय बजट में चल रही परियोजनाओं के लिए बिहार में ऊर्जा क्षेत्र के लिए 5000 करोड़ रुपये और रेलवे क्षेत्र के लिए 10000 करोड़ रुपये के वार्षिक बजटीय आवंटन की सराहना करते हुए कहा कि इससे राज्य में बिजली परियोजनाओं और रेलवे परियोजनाओं को समय पर पूरा करने में मदद मिलेगी।

अधिकारियों ने कहा कि इस वित्तीय वर्ष में 1.25 लाख करोड़ रुपये से अधिक के केंद्रीय हस्तांतरण ने विकास परियोजनाओं और सालाना योजनाओं को गति मिलेगी। सूत्रों ने बताया कि आगामी वित्तीय वर्ष में राज्य को अनुमानित 55 हजार करोड़ रुपये से 60 हजार करोड़ तक केंद्रीय अनुदान मिलने वाला है। 2024-25 में अनुमानित केंद्रीय अनुदान 52000 करोड़ रुपये था।

ये भी पढ़ें:21 दिन का होगा बिहार विधानसभा का बजट सत्र, 28 फरवरी से शुरू,कैबिनेट में लगी मुहर

राज्य का बजट इस महीने के अंत में बजट सत्र के दौरान रखा जाएगा। जो कृषि, बुनियादी ढांचे के विकास, शिक्षा, स्वास्थ्य और ग्रामीण विकास और सड़कों जैसे प्रमुख क्षेत्रों पर ध्यान होने की संभावना है। सूत्रों के मुताबिक राज्य का बजट 3 लाख करोड़ रुपये से अधिक हो सकता है, जो वित्तीय वर्ष 2024-25 के मौजूदा बजट 2.79 लाख करोड़ से 7 से 8 प्रतिशत अधिक होगा।

ये भी पढ़ें:प्रगति यात्रा की 20000 करोड़ की घोषणाओं को मंजूरी, नीतीश कैबिनेट में लगी मुहर

उपमुख्यमंत्री और वित्त मंत्री सम्राट चौधरी ने मंगलवार को कहा कि राज्य सरकार इस महीने के अंत तक राजगीर, भागलपुर और सोनपुर में बनने वाले तीन ग्रीनफील्ड हवाई अड्डों के लिए भूमि अधिग्रहण शुरू कर देगी। पूर्णिया, बिहटा में भी हवाई अड्डों पर काम चल रहा है जबकि भूमि संबंधी प्रक्रियाएं चल रही हैं। राज्य में रक्सौल एयरपोर्ट का काम जल्द पूरा होगा। राज्य में नए हवाईअड्डे का एक बार पूरा हो जाने पर एयर कनेक्टिविटी बढ़ेगी, साथ हीबुनियादी ढांचे को भी बड़ा बढ़ावा मिलेगा।

अगला लेखऐप पर पढ़ें