पीपल का पेड़ गिरा, सेवानिवृत्त एचएम घायल
ताजपुर में रविवार शाम आंधी-पानी के दौरान एक पुराना पीपल का पेड़ सड़क पर गिर गया, जिससे स्थानीय सेवानिवृत वृद्ध एचएम रामनारायण गिरि घायल हो गए। उन्हें स्थानीय लोगों की मदद से ताजपुर अस्पताल ले जाया गया,...
Newswrap हिन्दुस्तान, समस्तीपुरMon, 5 May 2025 02:15 AM
ताजपुर। ताजपुर थाना रोड में थाना के सामने रविवार की शाम आंधी-पानी के दौरान एक पुराना पीपल का पेड़ ट्रांसफॉर्मर समेत सड़क पर गिर पड़ा। घटना में पेड़ की चपेट में आकर स्थानीय सेवानिवृत वृद्ध एचएम रामनारायण गिरि घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें घटनास्थल से उठाकर ताजपुर अस्पताल लाया गया जहां से समस्तीपुर रेफर कर दिया गया। घटना के वक्त वृद्ध सेवानिवृत एचएम पैदल ही सड़क से होकर गुजर रहे थे तभी पेड़ गिर गया। दो अन्य राहगीर भागकर बाल बाल बच गए। घटना से अफरातफरी मच गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।