Police Officer Suspended After Audio of Bribe Demand Goes Viral in Dal Singh Sarai रुपये मांगने का ऑडियो वायरल होने पर112 पर तैनात दारोगा को एसपी ने किया निलंबित, Samastipur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSamastipur NewsPolice Officer Suspended After Audio of Bribe Demand Goes Viral in Dal Singh Sarai

रुपये मांगने का ऑडियो वायरल होने पर112 पर तैनात दारोगा को एसपी ने किया निलंबित

दलसिंहसराय में दारोगा रामयश राय का रुपये मांगने का ऑडियो वायरल होने पर एसपी अशोक मिश्रा ने उन्हें निलंबित कर दिया। ऑडियो में एक युवक और दारोगा के बीच बातचीत हुई है, जिसमें दारोगा ने 40 हजार रुपये...

Newswrap हिन्दुस्तान, समस्तीपुरSat, 17 May 2025 04:20 AM
share Share
Follow Us on
रुपये मांगने का ऑडियो वायरल होने पर112 पर तैनात दारोगा को एसपी ने किया निलंबित

दलसिंहसराय, निज संवाददाता। दलसिंहसराय थाना में पुलिस की डायल 112 वाहन पर प्रतिनियुक्त दारोगा रामयश राय का रुपये मांगने का एक ऑडियो वायरल होने के बाद एसपी अशोक मिश्रा ने दारोगा को निलंबित कर दिया। लोगों ने एसपी के इस कदम की सराहना की है। हालांकि मोबाइल पर हुई बातचीत का वायरल ऑडियो की पुष्टि हिन्दुस्तान अखबार नहीं करता है। गुरुवार को वायरल इस ऑडियो में एक युवक एवं दारोगा की बातचीत के बीच में एक नेताजी की भी आवाज सुनाई देती है। मामला ढेपुरा गांव से सम्बंधित बताया गया है। जिसमें आरोपी व नेताजी की 3 हजार रुपये देने तो चार लोगों के रहने की बात बता दारोगा की कम से कम 40 हजार रुपये मांग करने की आवाज है।

ऑडियो वायरल होने के बाद दलसिंहसराय एसडीपीओ से जांच करायी गई। जांच में ऑडियो के सही पाये जाने के बाद गुरुवार रात में ही दारोगा रामयश राय को एसपी ने निलंबित कर दिया। इस आशय का जारी प्रेस रिलीज में बताया गया है कि निलंबित दारोगा के विरुद्ध अनुशासनिक कार्रवाई भी की जा रही है। निलंबन अवधि में दारोगा का मुख्यालय पुलिस केंद्र समस्तीपुर रहेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।