रुपये मांगने का ऑडियो वायरल होने पर112 पर तैनात दारोगा को एसपी ने किया निलंबित
दलसिंहसराय में दारोगा रामयश राय का रुपये मांगने का ऑडियो वायरल होने पर एसपी अशोक मिश्रा ने उन्हें निलंबित कर दिया। ऑडियो में एक युवक और दारोगा के बीच बातचीत हुई है, जिसमें दारोगा ने 40 हजार रुपये...

दलसिंहसराय, निज संवाददाता। दलसिंहसराय थाना में पुलिस की डायल 112 वाहन पर प्रतिनियुक्त दारोगा रामयश राय का रुपये मांगने का एक ऑडियो वायरल होने के बाद एसपी अशोक मिश्रा ने दारोगा को निलंबित कर दिया। लोगों ने एसपी के इस कदम की सराहना की है। हालांकि मोबाइल पर हुई बातचीत का वायरल ऑडियो की पुष्टि हिन्दुस्तान अखबार नहीं करता है। गुरुवार को वायरल इस ऑडियो में एक युवक एवं दारोगा की बातचीत के बीच में एक नेताजी की भी आवाज सुनाई देती है। मामला ढेपुरा गांव से सम्बंधित बताया गया है। जिसमें आरोपी व नेताजी की 3 हजार रुपये देने तो चार लोगों के रहने की बात बता दारोगा की कम से कम 40 हजार रुपये मांग करने की आवाज है।
ऑडियो वायरल होने के बाद दलसिंहसराय एसडीपीओ से जांच करायी गई। जांच में ऑडियो के सही पाये जाने के बाद गुरुवार रात में ही दारोगा रामयश राय को एसपी ने निलंबित कर दिया। इस आशय का जारी प्रेस रिलीज में बताया गया है कि निलंबित दारोगा के विरुद्ध अनुशासनिक कार्रवाई भी की जा रही है। निलंबन अवधि में दारोगा का मुख्यालय पुलिस केंद्र समस्तीपुर रहेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।