Murder Case of Poultry Farm Owner Key Suspects Arrested in Dalingsirsarai पॉल्ट्री फार्म व्यवसायी की हत्या में शामिल था 25 हजार का इनामी मिथिलेश, Samastipur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSamastipur NewsMurder Case of Poultry Farm Owner Key Suspects Arrested in Dalingsirsarai

पॉल्ट्री फार्म व्यवसायी की हत्या में शामिल था 25 हजार का इनामी मिथिलेश

दलसिंहसराय के मधैपुर में अंडा-मुर्गा फार्म के मालिक प्रेम कुमार सिंह की हत्या के मामले में पुलिस ने 25 हजार के इनामी मिथिलेश कुमार उर्फ सोनू पासवान और मृतक के भाई श्रवण कुमार को गिरफ्तार किया। सोनू पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, समस्तीपुरTue, 20 May 2025 02:41 AM
share Share
Follow Us on
पॉल्ट्री फार्म व्यवसायी की हत्या में शामिल था 25 हजार का इनामी मिथिलेश

दलसिंहसराय। दलसिंहसराय थानान्तर्गत मधैपुर में अंडा-मुर्गा फार्म के मालिक प्रेम कुमार सिंह की गोली मारकर हत्या मामले में पुलिस ने 25 हजार के इनामी मिथिलेश कुमार उर्फ सोनू पासवान एवं मृतक के छोटे भाई श्रवण कुमार सिंह को गिरफ्तार कर कोर्ट के आदेश पर सोमवार को जेल भेज दिया। सोनू केवटा के पिपरपांती का एवं श्रवण मधैपुर का रहनेवाला है। सोनू पर हत्या, रंगदारी, लूट, डकैती के मामले अलग-अलग थाने में दर्ज है। जिस पर पुलिस ने 25 हजार का इनाम घोषित कर रखा था। इससे पूर्व उक्त मामले में केवटा के गोपाल चौधरी, विक्रम कुमार एवं सिमरी के बिरबल कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी थी।

लेकिन उक्त घटना का मुख्य आरोपी सोनू पासवान फिरार चल रहा था। गिरफ्तार सोनू पासवान उर्फ मिथिलेश पासवान ने पुलिस पूछताछ में बताया कि उसे प्रेम कुमार सिंह की हत्या करने के लिए प्रेम कुमार सिंह के भाई श्रवण कुमार सिंह ने 6 लाख का सुपारी दिया था। उसने सहयोगियों से प्रेम कुमार सिंह की हत्या करवाने की बात भी पुलिस के समक्ष स्वीकार की है। इसके बाद डीएसपी विवेक कुमार शर्मा के नेतृत्व में पुलिस ने मृतक प्रेम कुमार सिंह के आरोपी भाई श्रवण को भी सोमवार की अहले सुबह गिरफ्तार कर लिया। डीएसपी ने बताया कि सोनू पासवान उर्फ मिथिलेश पासवान एवं श्रवण कुमार सिंह को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया है। वहीं सोनू के पिता श्याम पासवान ने बताया कि आंध्र प्रदेश में रह रहा उसका पुत्र कोर्ट में सरेंडर करने हेतु परिवार के साथ घर आ रहा था। मोकामा में ट्रेन से उतरते ही पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। श्याम ने अपने पुत्र सोनू को उक्त मामले में निर्दोष बताया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।