Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़समस्तीपुरInvestigation into Suspicious Teacher Appointments in Vibhutipur

विभूतिपुर में लंबी होने लगी संदिग्ध शिक्षकों की सूची

विभूतिपुर में बीपीएससी से चयनित शिक्षकों की बहाली में कई शिक्षकों की नियुक्ति संदिग्ध पाई गई है। प्रखंड शिक्षा समिति के अध्यक्ष ने इन शिक्षकों के प्रमाण पत्रों की गहन जांच की मांग की है। जांच के दौरान...

Newswrap हिन्दुस्तान, समस्तीपुरFri, 13 Sep 2024 05:48 PM
share Share

विभूतिपुर, निज संवाददाता। बीपीएससी से चयनित शिक्षकों की बहाली में गलत तरीके से विभूतिपुर में बहाल शिक्षकों की सूची दिनों दिन लंबी होती जा रही है। जैसे जैसे जांच की प्रक्रिया आगे बढ़ रही है वैसे-वैसे संदिग्ध शिक्षकों की सूची में नये नये नाम भी जुड़ते जा रहे हैं। अब प्रखंड शिक्षा समिति के अध्यक्ष मिथिलेश कुमार सिंह ने पुराने के साथ नये नाम वाले संदिग्ध शिक्षकों की सूची डीईओ भेजकर गहन जांच करने के साथ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। उन्होंने बताया कि विद्यालय निरीक्षण के क्रम में कुछ शिक्षकों के प्रमाण पत्र, योगदान पत्र एवं अन्य पत्र संदेहास्पद लगा। इसकी भी जांच होनी चाहिए। उन्होंने बताया कि प्राथमिक विद्यालय नवटोलिया की कंचन कुमारी, प्राथमिक उर्दू विद्यालय आलमपुर की हेना परवीन, प्राथमिक विद्यालय तरुनिया की सौमी कुमारी, प्राथमिक विद्यालय आलमपुर मुसहरी की ममता कुमारी, प्राथमिक विद्यालय शिशवन्नी की इंदु कुमारी, प्राथमिक विद्यालय सैदपुर की नेहा कुमारी, मध्य विद्यालय समर्था के अमरजीत कुमार व पंकज कुमार साहू, प्राथमिक विद्यालय कोदरिया पहाड़पुर के राजीव कुमार की नियुक्ति संदिग्ध है। उन्होंने इन सभी के प्रमाण पत्रों की जांच करानें का आग्रह किया है। उन्होंने बताया कि प्राथमिक विद्यालय समर्था पोखरा में प्रतिनियोजित शिक्षक सुशील कुमार साह का भी प्रतिनियोजन संदेह के घेरे में है। इसकी भी जांच होनी चाहिए। बताया जाता है कि संदिग्ध शिक्षकों की जांच की खबर अखबारों में छपने के बाद प्राथमिक विद्यालय कोदरिया पहाड़पुर के राजीव कुमार, मध्य विद्यालय समर्था के अमरजीत कुमार और पंकज साहू, प्राथमिक विद्यालय आलमपुर मुसहरी की ममता कुमारी, शिशवन्नी की इंदु कुमारी विद्यालय से बहाना बनाकर अनुपस्थित हैं। वहीं प्राथमिक विद्यालय नवटोलिया की कंचन कुमारी का मामला प्राधिकार में चल रहा है और ये विद्यालय में उपस्थित हैं। वहीं हेना परवीन, सौमी कुमारी भी विद्यालय में फिलहाल उपस्थित हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें