दलसिंहसराय के स्वर्ण व्यवसायी से मांगी पांच लाख की रंगदारी
दलसिंहसराय के एक स्वर्ण व्यवसायी को व्हाट्सएप पर 5 लाख रुपये की रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है। व्यवसायी को जान से मारने की धमकी भी दी गई है। पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया, जिससे व्यवसायी और...

दलसिंहसराय, निज संवाददाता। दलसिंहसराय शहर के एक स्वर्ण व्यवसायी को व्हाट्सएप पर मैसेज भेज कर 5 लाख रुपये की रंगदारी मांगने का एक मामला प्रकाश में आया है। चौबीस घंटे के अंदर रुपये नहीं देने पर उक्त व्यवसायी को जान मारने की धमकी भी दी गई। मामले की व्यवसायी ने पुलिस से शिकायत की है। जिसमे बताया है कि 56 लिखे एक मोबाइल नम्बर से रंगदारी की मांग एवं धमकी दी गई है। व्यवसायी ने पुलिस प्रशासन से सुरक्षा की गुहार भी लगाई है। सराफा संघ के अध्यक्ष अनिल सोनी ने व्यवसायी से रंगदारी मांगने के मामले में त्वरित कार्रवाई करने की मांग की है।
बता दें कि एक सप्ताह पूर्व भी दलसिंहसराय के एक सोशल मीडिया के पत्रकार को भी उक्त नम्बर से ही बदमाश ने जान मारने की धमकी वाट्सअप पर मैसेज भेजकर दी थी। मैसेज में बैंक ऑफ महाराष्ट्र की समस्तीपुर शाखा में हुई डकैती की सीसीटीवी फुटेज का वीडियो डिलीट करने तथा ऐसा नहीं करने पर 12 घंटे के भीतर जान मार देने की धमकी पत्रकार को दी गई थी। इसके बाद पुत्रकार ने दलसिंहसराय डीएसपी विवेक कुमार शर्मा से मिलकर बदमाश द्वारा वाट्सअप पर भेजे गये धमकी भरा मैसेज की जानकारी दे कार्रवाई का अनुरोध किया था। वहीं थानाध्यक्ष को आवेदन देकर मैसेज भेजनेवाले मोबाइल धारक के ऊपर प्राथमिकी दर्ज करने का अनुरोध किया था। डीएसपी ने तब बताया था कि मामले में जांच एवं कार्रवाई की जा रही है। लेकिन पुलिस थाने में मामले की प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई थी। परिणाम हुआ कि उक्त नम्बर से अब स्वर्ण व्यवसायी से रंगदारी मांगी गई। इससे दलसिंहसराय पुलिस की कार्यशैली पर भी सवालिया निशान लग रहा है। इस सम्बंध में पूछने पर थानाध्यक्ष मो. इरशाद आलम ने बताया कि पत्रकार के आवेदन की जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि बछवाड़ा थाना क्षेत्र के बदमाश ने ही पहले पत्रकार को जान मारने की धमकी दी थी। अब उसने स्वर्ण व्यवसायी से रंगदारी की मांग की है। प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।