Tragic Death of Laborer in Haryana Family Grieves as Body Returns Home शव पहुंचते ही घर में मचा कोहराम, Saharsa Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSaharsa NewsTragic Death of Laborer in Haryana Family Grieves as Body Returns Home

शव पहुंचते ही घर में मचा कोहराम

हरियाणा में मजदूरी करने गए युवक शुशील कुमार की बिजली करेंट से मौत हो गई। शव घर पहुंचने पर परिवार में कोहराम मच गया। पिता और पत्नी की हालत बेहद खराब है। शुशील एक सप्ताह पहले काम के लिए गए थे, जहां मशीन...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहरसाFri, 16 May 2025 04:29 AM
share Share
Follow Us on
शव पहुंचते ही घर में मचा कोहराम

सत्तर कटैया। एक संवाददाता। हरियाणा में मजदूरी करने गये युवक की बिजली करेंट से मौत की घटना के बाद शव के पंचगछिया पहुंचने पर घर में कोहराम मच गया। मृतक शुशील कुमार के पिता बीसो ठाकुर जहां अपने पुत्र के शव को देखकर बेसुध हो गये वहीं पत्नी चुनचुन देवी बदहवास हो गई। पिता के शव को देख पुत्र शिवम एवं सत्यम का बुरा हाल बना हुआ है। आसपड़ोस के लोग परिजनों को ढ़ाढ़स देने में जुटे थे। पत्नी दहाड़े मारकर बस इतना ही कह रही थी कि हम़े क्या पता था कि परिवार का भरन पोषण करने के लिये एक सप्ताह पूर्व परदेश गये हमारे पति की लाश ही घर आयेगी।

शुशील के शव को देख वहां खड़े सभी लोगों की आंखें नम सी थी। मालूम हो कि एक सप्ताह पूर्व पंचगछिया उत्तरबाड़ी टोला निवासी शुशील कुमार ठाकुर(40 वर्ष) मजदूरी करने के लिये हरियाणा गया हुआ था। परिवार के सदस्यों ने बताया कि शुशील वहां चना एवन मूंगफली भुजनेवाला फेक्ट्री में कार्य कर रहा था जहां मशीन में करेंट आ जाने से उसकी मौत हो गई थी। स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन से पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा देने की मांग की है ताकि परिवार का भरणपोषण हो सके।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।