बरियाही बाजार में अतिक्रमण के रोज लगता जाम
बरियाही बाजार में ट्रेफिक जाम की समस्या लगातार बढ़ती जा रही है। यहाँ सड़क किनारे अवैध दुकानों और पार्किंग की कमी के कारण स्थिति बिगड़ रही है। एनएच 327 ई और एनएच 107 बायपास सड़कों से गुजरने वाले...

कहरा, एक संवाददाता। बनगांव नगर पंचायत के बरियाही बाजार में ट्रेफिक जाम की समस्या समाधान होने के बदले नित्य बढ़ता ही जा रहा है। बरियाही बाजार में सामने से दो बड़ी वाहन की आने की हालत में ट्रेफिक जाम लगना आम बात सा होकर रह गया है। इस कारण जहाँ ट्रेफिक जाम होने की हालत में इस रास्ते वाहन से गुजरना तो दुर, पैदल चलना भी मुश्किल हो जाता है। यह बतादें कि बरियाही बाजार के रास्ते एन एच 327 ई एवं एन एच 107 बायपास सड़क गुजरती है। इस रास्ते प्रत्येक दिन सेकड़ो की संख्या में छोटी- बड़ी मालवाहक वाहन बलुआहा, सुपौल एवं सिमरीबख्तियारपुर के रास्ते गणतंव्य स्थान की ओर जाती है।
इसके बावजूद क्षेत्र के दर्जनों गांवों के हजारों की संख्या में ग्रामीण छोटे वाहन से प्रत्येक दिन जिला मुख्यालय आते जाते हैं। इसके बावजूद भी बरियाही बाजार में अधिकतर स्थायी दुकानदारों द्वारा पीच सड़क से सटाकर दुकान सजाया जाता है। रही सही कसर अस्थायी दुकानदारों द्वारा पुरा कर दिया जाता है। पार्किंग के अभाव में ईरिक्सा एवं ऑटो चालक द्वारा सड़क पर ही वाहन खड़ा किया जाता है। इस कारण ट्रेफिक जाम के समस्या के कारण व्यवसाय पर भी प्रतिकुल प्रभाव पड़ता है। दुखद तथ्य यह है कि बनगांव को नगर पंचायत में अपग्रेड किए जाने के बावजूद भी अभी तक बरियाही बाजार के सुरत में कोई बदलाव नहीं हो पाया है । देखादेखी में यहां सड़क किनारे के जमीन की अतिक्रमण की समस्या नित्य बढ़ता ही जा रहा है। वहीं बरियाही बाजार से बलहा की ओर जानेवाली मुख्य सड़क पर जिला प्रशासन द्वारा शब्जी की दुकान सजवाया जाता है। सबसे बुरा हाल बरियाही बाजार स्थित मुख्य चौक का है। सड़क किनारे के जमीन के अतिक्रमण के कारण ही अभी तक मुख्य चौक के समीप हाई मास्क लाइट नहीं लगाया जा सका है। यह बतादें कि क्षेत्र का सबसे पुराना एवं एक मात्र बाजार रहने के कारण आज भी यहां खरीददारी करने सीमावर्ती अन्य प्रखण्ड क्षेत्र के लोग भी आते हैं। इसके बावजूद भी जिला प्रशासन द्वारा बाजार में सड़क किनारे के अतिक्रमित जमीन को मुक्त करवा ट्रेफिक जाम की समस्या के समाधान करवाने के बदले अपने हाल पर छोड़ दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।