Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़सहरसाSaharsa-Supaul MEMU Train Timetable Revised from August 15 Journey Time Reduced to 45 Minutes

सहरसा-सुपौल मेमू का सफर आज से 45 मिनट में ही होगा पूरा

सहरसा-सुपौल अप डाउन मेमू पैसेंजर ट्रेन के समय सारिणी में 15 अगस्त से बदलाव किया गया है। नई समय सारिणी के अनुसार, सहरसा से सुपौल और सुपौल से सहरसा का सफर मात्र 45 मिनट में पूरा होगा। यात्रियों को दस...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहरसाWed, 14 Aug 2024 07:53 PM
share Share

सहरसा, निज प्रतिनिधि। सहरसा-सुपौल अप डाउन मेमू पैसेंजर ट्रेन के समय सारिणी में 15 अगस्त से बदलाव किया गया है। नई समय सारिणी मुताबिक सहरसा से सुपौल का मेमू पैसेंजर ट्रेन का सफर मात्र 45 मिनट में पूरा होगा। सुपौल से सहरसा तक के सफर में भी 45 मिनट ही लगेंगे। ट्रेन की समय सारिणी में बदलाव से यात्रियों के सफर में दस मिनट समय बचेंगे। पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चन्द्र ने बताया कि सहरसा से मेमू पैसेंजर ट्रेन(05279) अहले सुबह पौने पांच बजे खुलेगी और साढ़े पांच बजे सुपौल स्टेशन पहुंचेगी। वहीं सुपौल से मेमू ट्रेन(05280) सुबह 5.50 बजे खुलेगी और 6.35 बजे सहरसा स्टेशन पहुंचेगी। उन्होंने कहा कि सहरसा से खुली ट्रेन सुबह 4.58 बजे पंचगछिया और 5.08 में गढ़ बरुआरी पहुंचेगी। सुपौल से खुली ट्रेन 6.03 बजे गढ़ बरुआरी और 6.13 बजे पंचगछिया पहुंचेगी। इन स्टेशनों पर दोनों तरफ से ट्रेन का ठहराव दो-दो मिनट के लिए दिया गया है। तकनीकी कारण से ट्रेन परिचालन समय में बदलाव किया गया है। सुपौल के लोगों को राज्यरानी व वैशाली का मिल जाएगा लिंक ट्रेन: मेमू ट्रेन के समय में बदलाव का फायदा सुपौल जिले के लोगों को मिलेगा। उन्हें सहरसा-नई दिल्ली वैशाली एक्सप्रेस और सहरसा-पटना राज्यरानी एक्सप्रेस का लिंक ट्रेन मिल जाएगा। सुपौल से आने वाली मेमू ट्रेन से सुबह 6.35 बजे सहरसा पहुंचकर सुबह 6.45 बजे वैशाली एक्सप्रेस और 7.15 बजे राज्यरानी एक्सप्रेस पकड़ सकेंगे।

¹यह कहते हैं अधिकारी

सहरसा-सुपौल अप डाउन मेमू ट्रेन 15 अगस्त से स्पीड अप हो जाएगी। समय सारिणी में संशोधन के बाद 55 मिनट की बजाय 45 मिनट में ही ट्रेन का सफर पूरा होगा।

विनय श्रीवास्तव, डीआरएम समस्तीपुर मंडल

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें