Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़सहरसाNH 107 Construction Delayed Due to Fly Ash Shortage in Saharsa

फ्लाई एश की कमी से एनएच निर्माण में सुस्ती

सहरसा में एनएच 107 के निर्माण में फिर से देरी हो रही है। एनएचएआई के अनुसार, फ्लाई एश की कमी के कारण कई बायपास पर काम धीमा है। स्थानीय मिट्टी की कमी भी एक समस्या है। हालांकि, दिसंबर तक निर्माण कार्य...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहरसाThu, 19 Sep 2024 07:39 PM
share Share

सहरसा। एनएच 107 के निर्माण में फिर सुस्ती आ गई है। एनएचएआई का कहना है कि फ्लाई एश की पर्याप्त आपूर्ति नहीं होने के कारण काम में देरी हो रही है। फ्लाई एश की कमी के कारण सिमरी बख्तियारपुर बायपास, सोनवर्षाराज स्थित मनौरी बायपास, सहरसा सर्वा ढ़ाला बायपास, बैजनाथपुर व मिठाई के पास काम की रफ्तार धीमी है। एनएचएआई के मुताबिक 10 लाख एमक्यू(क्यूबिक मीटर) फ्लाई एश की जरुरत है जबकि आपूर्ति उस अनुपात में काफी कम है। एनएचएआई का कहना है कि स्थानीय स्तर पर मिट्टी की उपलब्धता काफी कम है। इस दिशा में जिला प्रशासन द्वारा विकल्प देखा जा रहा है। अगर स्थानीय स्तर पर मिट्टी उपलब्ध हो जाय तो भी काम में तेजी आ सकती है। हालांकि एनटीपीसी कहलगांव से फ्लाई एश की आपूर्ति के समझौता हुआ है। जिसके बाद वहां से सप्लाई आ रही है। सप्लाई पर्याप्त होने के बाद काम की रफ्तार तेज हो जाती है। एनएचएआई का कहना है कि स्थानीय प्रशासन द्वारा लगातार सहयोग किया जा रहा है जिस कारण अतिक्रमण की समस्या नहीं के बराबर है।

कई जगह काम है अधूरा: सहरसा जिला अंतर्गत कई जगह सड़क का काम भी अधूरा है। एनएच 107 पर बलही, चैनपुर नीलकंठ मंदिर के पास, पड़री बस्ती से लेकर पड़री राइस मिल तक सड़क जर्जर है। हालांकि एनएचएआई का कहना है कि चैनपुर व बलही के पास बचे भाग का काम जल्द पूरा कर लिया जाएगा। पड़री राइस मिल से पड़री बस्ती तक सड़क को मोटरेबल किया जा रहा है। इस भाग में निर्माण कार्य भी जल्द पूरा कर लिया जाएगा। जमुनिया के पास महादलित बस्ती प्रभावित हो रही है उसे शिफ्ट कर सड़क निर्माण का कार्य पूरा कर लिया जाएगा।

केबल शिफ्ट होते ही आरओबी निर्माण में आएगी तेजी: सर्वा ढाला, मिठाई व सिमरी बख्तियारपुर में आरओबी के पाया निर्माण में रेलवे का केबल खुदाई के दौरान मिला है। जिसे शिफ्ट करने के लिए रेलवे को पत्र लिखा गया है। रेलवे के अधिकारियों ने इसे शिफ्ट करने का आश्वासन दिया है। केबल शिफ्ट होते ही निर्माण कार्य पूरा कर लिया जाएगा।

दिसंबर तक एनएच निर्माण का कार्य पूरा करने का दावा: एनएचएआई का दावा है कि दिसंबर तक एनएच 107 का निर्माण कार्य पूरा कर लिया जाएगा। हालांकि काम की रफ्तार देखते हुए यह संभव नहीं दिखाई दे रहा है।

कोट: फ्लाई एश की सप्लाई हो तो दो महीने के अंदर सड़क व एप्रोथ पथ का निर्माण पूरा कर लिया जाएगा। रेलवे केबल के कारण आरओबी के निर्माण में समस्या आई है जिसे दूर कर लिया जाएगा। दिसंबर तक एनएच निर्माण का कार्य पूरा करने का लक्ष्य है।-राजीव रंजन, टीएल, एनएचएआई

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें