Jewelry and Cash Worth Lakhs Stolen from Abandoned House in Bakhtiyarpur सुनसान घर से लाखों की चोरी, Saharsa Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSaharsa NewsJewelry and Cash Worth Lakhs Stolen from Abandoned House in Bakhtiyarpur

सुनसान घर से लाखों की चोरी

सिमरीबख्तियारपुर, एक प्रतिनिधि। बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के रानी बाग स्थित भट्ठा टोला के

Newswrap हिन्दुस्तान, सहरसाThu, 24 April 2025 05:08 AM
share Share
Follow Us on
सुनसान घर से लाखों की चोरी

सिमरीबख्तियारपुर, एक प्रतिनिधि। बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के रानी बाग स्थित भट्ठा टोला के वार्ड संख्या 15 में एक सुनसान घर का फायदा उठाकर अज्ञात चोरों ने लाखों रुपए के मूल्य की जेवरात व नगदी की चोरी कर मौके का फायदा उठाकर फरार हो गया। घटना सोमवार की रात उस वक्त हुई जब गृहस्वामी अपने परिजन के साथ मधेपुरा स्थित अपने रिश्तेदार के यहां शादी समारोह में शामिल होने गए थे। घटना को लेकर पीड़ित गृहस्वामी नगर परिषद क्षेत्र के भट्ठा टोला वार्ड संख्या 15 के निवासी मो निसार की पत्नी सोनी प्रवीण ने बख्तियारपुर थाना में आवेदन देकर अज्ञात चोर के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग किया है। थाना में दिए आवेदन में उन्होंने कहा है कि वह सोमवार को अपने परिजन के साथ अपने रिश्तेदार के यहां मधेपुरा शादी समारोह में शामिल होने के लिए गई थी। वहीं मंगलवार को उसके पड़ोसियों के द्वारा उसे सूचना दी गई की उसके घर का मुख्य गेट का ताला टूटा हुआ है। जब घर पहुंची तो देखा कि घर में लगे दो दरवाजे का ताला अज्ञात चोरों के द्वारा तोड़कर घर में प्रवेश कर गोदरेज का ताला तोड़कर करीब डेढ़ किलो चांदी का जेवरात व करीब दो भर सोने का जेवरात की चोरी अज्ञात चोरों के द्वारा कर ली गई है। जब उसने अपने घर की गहनता से जांच की तो पता चला कि अज्ञात चोरों के द्वारा 8 हजार रुपए नगद भी चोरी कर लिया गया है। जिसके बाद उसने घटना की सूचना बख्तियारपुर थाना को दी। घटना की सूचना पर पहुंची बख्तियारपुर पुलिस ने जांच पड़ताल करते हुए अग्रतर कार्रवाई में जुट गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।