Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़सहरसाArrest of Notorious Gangster Sandeep Kumar Yadav with Rewards from Madhubani and Saharsa Police

इनामी बदमाश चढ़ा पुलिस के हत्थे

सिमरी बख्तियारपुर में एसटीएफ और स्थानीय पुलिस ने मैना पुल के पास से अंतर जिला गिरोह के सरगना संदीप कुमार यादव को गिरफ्तार किया। उस पर मधेपुरा पुलिस ने 50 हजार और सहरसा पुलिस ने 25 हजार का इनाम रखा था।...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहरसाMon, 16 Sep 2024 06:37 PM
share Share

सिमरी बख्तियारपुर, एक प्रतिनिधि। बख्तियारपुर पुलिस सर्किल क्षेत्र के सोनवर्षा राज थाना क्षेत्र के मैना पुल के समीप से एसटीएफ व स्थानीय पुलिस ने संयुक्त छापेमारी कर अंतर जिला गिरोह का इनामी बदमाश संदीप कुमार यादव को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार बदमाश पर मधेपुरा पुलिस ने 50 हजार का इनाम तो सहरसा पुलिस ने 25 हजार का इनाम घोषित कर रखा था। जनवरी माह में उदाकिशुनगंज थाना क्षेत्र में निजी फाइनेंस कंपनी कर्मी से 8 लाख रुपए लूट को अंजाम देने के बाद संदीप कुमार यादव गिरफ्तार होने के उपरांत थाना पुलिस के अभिरक्षा से पुलिस बलों को चकमा देकर फरार हो गया था। तब से पुलिस को संदीप की तलाश थी। सोमवार को बख्तियारपुर थाना में एसडीपीओ मुकेश कुमार ठाकुर ने प्रेस वार्ता आयोजित कर गिरफ्तारी के संबंध में जानकारी दिया।

एसडीपीओ ने बताया कि कुछ दिनों से संदीप कुमार यादव की गतिविधी जिले में होने की गुप्त सूचना प्राप्त हो रही थी। पुलिस गतिविधियों पर नजर बनाएं हुए था, इस दौरान रविवार को सूचना मिली कि सोनवर्षा राज थाना क्षेत्र के मैना पुल के समीप संदीप कुमार यादव को देखा गया है। सोनवर्षा राज पुलिस ने एसटीएफ टीम की मदद से छापेमारी कर मैना पुल के समीप से संदीप कुमार यादव को गिरफ्तार कर लिया।

एसडीपीओ ने जानकारी देते हुए बताया कि संदीप पर मधेपुरा पुलिस ने 50 हजार रुपए का इनाम घोषित कर रखा था जबकि सहरसा पुलिस ने उस पर 25 हजार का इनाम घोषित कर रखा था। उस पर सोनवर्षा राज में दो मामले सहित अन्य थानों में केस दर्ज है जबकि मधेपुरा जिले के विभिन्न थानों में आधा दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं।

वहीं प्राप्त जानकारी के अनुसार गिरफ्तार संदीप कुमार यादव अंतर जिला गिरोह का सरगना है। इस गिरोह के द्वारा जनवरी 24 में मधेपुरा जिले के उदाकिशुनगंज थाना क्षेत्र में निजी फाइनेंस कंपनी कर्मी से हथियार के बल पर करीब 8 लाख रुपए लूट लिया था, इस संबंध में उदाकिशुनगंज थाना कांड संख्या 24/24 दर्ज है। वहीं पुलिस ने घटना के बाद संदीप कुमार यादव को गिरफ्तार कर लिया, लेकिन 27 जनवरी 24 को उदाकिशुनगंज थाना में पुलिस अभिरक्षा से पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था तब से लेकर अब तक पुलिस को संदीप की तलाश थी।

इस मौके पर सर्किल इंस्पेक्टर मो सुजाउद्दीन, बख्तियारपुर थानाध्यक्ष अजय कुमार पासवान सहित सोनवर्षा राज पुलिस मौजूद थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें