Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़सहरसाAnant Chaturdashi Celebrations in Sonvarsha Devotees Worship Vishnu with Rituals and Cultural Events

श्रद्धापूर्वक मनाया गया अनंत चतुर्दशी पर्व

सोनवर्षा में अनन्त चतुर्दशी पर्व श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाया गया। लोग सुबह से पूजा स्थलों पर पहुंचे और भगवान विष्णु की पूजा की। इसके बाद, अनन्त धारण मंत्र पढ़कर अनन्त बांधा गया। शिवपुर गांव में भव्य...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहरसाWed, 18 Sep 2024 08:20 PM
share Share

सोनवर्षा राज, एक संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में भगवान विष्णु के आराध्य पर्व अनन्त चतुर्दशी श्रद्धा और भक्तिपूर्ण माहौल में सम्पन्न हुआ। मंगलवार को अहले सुबह से ही लोग अनन्त और प्रसाद के साथ पूजा स्थलों पर पहुंचे, जहां पंडित के वेद मंत्रोच्चार के बीच विधिपूर्वक अनन्त भगवान की पूजा की गई। पूजा के बाद लोगों ने अनन्त धारण मंत्र पढ़कर अपने अपने बाहों में अनन्त बांधा।जबकि क्षेत्र के विभिन्न गांवों से अनंत चतुर्दशी के बाद हजारों लोगों की शिव भक्त की जत्था देवघर के लिए जाते है। इस अवसर पर काशनगर पंचायत अन्तर्गत शिवपुर गांव में सैकड़ों वर्षों से भव्य मूर्ति स्थापित कर दो दिवसीय मेले का आयोजन किया जाता है।आयोजित मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें