Hindi Newsबिहार न्यूज़Rs 4000 crore investment MOU in Bihar IT sector 40 companies shown interest

बिहार में आईटी क्षेत्र में 4000 करोड़ रुपये का निवेश आएगा, 40 कंपनियों ने दिखाई रुचि

बिहार बिजनेस कनेक्ट 2024 के दौरान 40 से ज्यादा कंपनियों ने राज्य के आईटी क्षेत्र में निवेश के लिए रुचि दिखाई है। पहले दिन इस क्षेत्र में 4000 करोड़ रुपये के निवेश के एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान, पटनाThu, 19 Dec 2024 05:20 PM
share Share
Follow Us on

बिहार में सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र यानी आईटी सेक्टर में 4000 करोड़ रुपये का निवेश आने वाला है। पटना में गुरुवार से शुरू हुए दो दिवसीय बिहार बिजनेस कनेक्ट ग्लोबल इन्वेस्टर समिट में 40 से अधिक कंपनियों ने आईटी क्षेत्र में निवेश की रुचि दिखाई। बिहार आईटी नीति, 2024 लागू होने के बाद से राज्य में राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर की अधिक से अधिक कंपनियां निवेश को लेकर उत्साहित हैं। पटना में आयोजित दो दिवसीय निवेशक सम्मेलन के पहले दिन जय श्री टेक्नोलॉजीज (हेलोवेयर), सुपरसेवा, एक्सेल डॉट, एबीपीएल सहित कई कंपनियों ने आईटी विभाग के साथ सहमति पत्र (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए।

वहीं, बिहार के श्रम मंत्री संतोष कुमार सिंह ने बिहार बिजनेस कनेक्ट को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य कुशल और अकुशल कार्मिकों का प्रमुख केंद्र है। बिहार को भारत की श्रमबल की राजधानी माना जाता है। क्योंकि यहां की 60 फीसदी आबादी श्रमिक वर्ग से आती है।

ये भी पढ़ें:बिहार में नए औद्योगिक क्षेत्र बनेंगे, 10 हजार एकड़ जमीन का अधिग्रहण होगा: सम्राट

उन्होंने दावा किया कि बिहार सरकार ने राज्य के सभी वर्ग के श्रमिकों के कल्याण के लिए कई उपाय किए हैं। साथ ही उद्योगों को बड़े पैमाने पर कुशल और अकुशल श्रमिकों की जरूरत होती है, जो कि यहां बड़े पैमाने पर उपलब्ध हैं। ऐसे में बिहार निवेश के लिए एक अच्छा विकल्प साबित हो सकता है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें